क्या निधिवन में आते हैं श्री कृष्ण? इस महिला ने किया दूध का दूध पानी का पानी, सुनकर सब हैरान

admin

क्या निधिवन में आते हैं श्री कृष्ण? इस महिला ने किया दूध का दूध पानी का पानी, सुनकर सब हैरान

मथुरा. निधिवन तुलसी के पेड़ों का वन है. रात होते ही निधिवन से लोग बाहर जाने लगते हैं. रात में यहां एंट्री बंद रहती है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस वन में रात को कोई छुपकर आता है, तो वह या तो पागल हो जाता है या फिर मर जाता है. कहते हैं यहां श्री कृष्ण हर रोज रात को 16 हजार गोपियों के साथ रास रचाते हैं. रात होते ही यह पेड़ गोपियां बन जाती हैं. निधिवन के इस रहस्य का पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खुलासा कर सबकुछ बताया है. उन्होंने दावा किया कि यहां हर रोज श्री कृष्ण आते है और रास रचाते हैं.

निधिवन को लेकर कई अनोखी कहानियां कही जाती है. कई लोग मानते हैं कि आज भी भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी यहां आते हैं. अगर इन्हें कोई देख लेता है तो वह पागल हो जाता है, या फिर मर जाता है. इस जगह के बहुत सारे राज है. निधिवन यमुना नदी के पास है और यह जगह काफी सुंदर है. यहां पर तुलसी के बड़े-बड़े पेड़ हैं. लोगों द्वारा दावा किया जाता है कि यह जो पेड़ हैं वह रात होते ही गोपियों का रूप ले लेती हैं, जिसके बाद श्री कृष्ण उनके साथ रास रचाते हैं.

सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा दूल्हा, बैडरूम में जाते ही मूड हुआ खराब, बाहर आकर बोला- दुल्हन तो…

निधिवन में झाड़ियों के बीच एक छोटा सा महल है. इस महल के अंदर श्री कृष्ण के लिए सुर्यास्त के बाद भोग रखा जाता है. दातून, पान, लड्डू, बिंदिया, और बहुत कुछ. जो सुबह होने पर यह सारा सामान बिखरा हुआ मिलता है. इन सब चीजों से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे खुद श्री कृष्ण जी यहां आए हो. वहीं निधिवन के पास में जजो घर बने होते हैं उनमें खिड़कियां नहीं होती है, अगर किसी के घर में खिड़की है भी तो वह रात होते ही बंद कर लेते हैं. पूछे जाने पर पड़ोसी कहते हैं कि रात के समय गलती से भी निधिवन में हो रहे रास को न देख ले इसलिए खिड़कियां बंद कर देते हैं.

वहीं निधिवन के पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने बताया कि मेरे घर की दीवाल निधिवन से लगी हुई है. रात करीबन ढाई बजे मुझे घुंघरू की आवाज आई. तो मैं एक दम से जाग गई. जिसके बाद मुझे ऐसा लगा कि कोई मेरे गेट के पास से भागकर गया है. जब मैंने जाकर देखा तो कोई नहीं था. सुबह जब मैं उठी तो मैं आंगन में टहल रही थी, तभी मुझे घुंघरू मिला. यह घुंघरू मैं किसी को भी छूने नहीं देती हूं. महिला ने अपना नाम वर्षा वर्मा बताया. उसने कहा कि वह सालों से रह रही है उसका मानना है कि यह घुंघरू किसी और का नहीं बल्कि श्री कृष्ण जी का है.
Tags: Mathura news, UP news, VrindavanFIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 21:55 IST

Source link