महोबा. यूपी में बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में काली बिल्ली काला साया के बाद रहस्यमयी बौना नाग की चर्चा ने सभी को हैरत में डाल दिया है. रहस्यमयी बौना नाग एक युवती की जान का दुश्मन बनकर उसके पीछे ऐसा पड़ा कि उसे एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि तकरीबन 11 बार अपना शिकार बना लिया. बौना नाग के काटने से परेशान युवती के परिजनों ने विज्ञान के साथ-साथ झाड़-फूंक का सहारा लिया, लेकिन युवती की जान के पीछे पड़ा बौना नाग उसे लगातार अपना शिकार बना रहा है और परिजन युवती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इस खबर के चर्चाओं में आने के बाद कई लोग तो यह तक कह रहे हैं कि सांप लड़की के प्यार में पागल हो गया है.
हालांकि जब हमने मनोचिकित्सक डॉक्टर से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले से पर्दा हटाते हुए कहा की ऐसी घटना संभव नहीं है. पीड़ित युवती को कहीं न कहीं मानसिक बीमारी है जिससे इस प्रकार की बाते सामने आ रही हैं, परिजनों को युवती को लेकर क्लीनिक में आना चाहिए और मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज लेना चाहिए. मनोचिकित्सक इन सभी बातों को कहीं न कहीं अंधविश्वास बताते हुए नजर आ रहे है. मनोचिकित्सक बोले लोगों को ऐसी भ्रामक खबरों से दूर रहना चाहिए और जागरूक होने की जरूरत है सभी बातों को मनोचिकत्सक डॉक्टर अंधविश्वास बता रहे हैं.
शादी होते ही सुबह दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंची दुल्हन, बोली- मेरा दुल्हा मुझे…, सुनते ही गुस्साए दरोगा
दरअसल, मामला चरखारी तहसील क्षेत्र के पंचमपुरा गांव का है जहां के रहने वाले दलपत अहिरवार की 19 वर्षीय पुत्री रोशनी वर्ष 2019 में अपने खेत में कृषि कार्य कर रही थी, तभी जहरीले सर्प की पूंछ पर रोशनी का पैर पड़ गया फिर क्या था उसी समय जहरीले सर्प ने रोशनी को अपना शिकार बना लिया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी जान तो बच गई, लेकिन बौना काला नाग उसकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गया. जहरीला सर्प युवती के पीछे ऐसा पड़ा कि मानो जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्यार में पागल हो. युवती कहीं भी जाती तो सांप उसके पीछे पड़ा रहता.
1300 km दूर से आ रहे ट्र्क को पुलिस ने रोका, अंदर झाकते ही दिखा कुछ ऐसा, झट से भागे अफसर
परिजनों की माने तो रोशनी को इस रहस्यमयी बौना नाग ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तकरीबन 11 बार अपना शिकार बनाया है. रोशनी के पिता की माने तो जहरीले सर्प ने उसे अस्पताल में इलाज के दौरान भी अपना शिकार बना लिया. बीते रोज युवती को जहरीले सर्प में अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत सही होने पर डॉक्टरों द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
लड़की को सांप से बचाने के लिए परिजन ले रहे झाड़-फूंक और विज्ञान की मददजहरीले बौना नाग से युवती की जान बचाने के लिए परिजनों ने विज्ञान के साथ-साथ झाड़-फूंक का भी सहारा लिया. लेकिन जहरीला सर्प उसके पीछे पड़ा हुआ है और आए दिन उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. रोशनी के पिता दलपत बताते हैं कि बीते 5 साल के दौरान जहरीले सर्प ने रोशनी को 11 बार अपना शिकार बनाया है, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज भी किया गया है. फिलहाल युवती का परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है और इस बौना काले नाग से युवती का पीछा छुड़ाने के लिए हर जतन करता नजर आ रहा है.
Tags: Mahoba news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:34 IST