क्या होता है ट्राइको कार्ड? एक बार लगाने से खेत के पास भी नहीं भटकेंगे कीट

admin

क्या होता है ट्राइको कार्ड? एक बार लगाने से खेत के पास भी नहीं भटकेंगे कीट

What is Trico Card: अक्सर किसानों को गन्ने की फसल में लगने वाले कीटों से काफी नुकसान होता है, लेकिन अब किसानों को उन कीटों से फसल को बचाने के लिए हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है. गन्ने में लगने वाले बेधक कीटों का जैविक विधि से इलाज ट्राईको कार्ड के द्वारा किया जा रहा है. इन कीटों के प्रभावी नियंत्रण के लिए सिर्फ एक कार्ड की ही जरूरत होगी. जिसके प्रभाव से बेधक कीटों का खुद-ब-खुद सफाया हो जाएगा. (रिपोर्टः अंकुर सैनी/ सहारनपुर)

Source link