विशाल झा/ गाजियाबाद. दिल्ली से सटा हुआ गाजियाबाद अपने अंदर कई रहस्य को समेटे हुए है. कुछ ऐसे भी रहस्य है जिनके बारे में कभी समझा नहीं जा सका है. ऐसी ही एक कहानी गाजियाबाद के हिंडन पुल की है. यूं तो ये हिंडन पुल गाजियाबाद के शहर से ट्रांस हिंडन जोन में जाने के लिए सबसे बेहतर कनेक्टिविटी मानी जाती है. रोजाना हजारों वाहन इस रूट से होकर गुजरते है लेकिन रात में हिंडन पुल के बारे में कई अफवाह और कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
कहानियों में ऐसा दावा किया जाता है कि हिंडन पुल पर रात के गुप्त अंधेरे में कुछ आत्माएं लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करती है. गुजरते हुए वाहनों को रोकने की कोशिश की जाती है और कई बार अजीबोगरीब घटनाएं कमरे में कैद भी हो जाती है.क्या हिंडन पुल पर सच में भूत है? क्या ये आत्माएं आम लोगों पर हमला करती है?आखिर क्या है सोशल मीडिया पर किए जा रहे उन दावोंका सच. यही जानने के लिए Local 18 की टीम रात के 2 बजे गाजियाबाद के हिंडन पुल पर पहुंची.
LOCAL 18 की टीम ने महसूस की ये बातेंरात के 2 बजे हमारी टीम ने पुल के अलग-अलग हिस्सों से वीडियोग्राफी की. इस गुप्त अंधेरे में ऐसा कुछ भी अलग सा महसूस नहीं हो रहा था. हालांकि, यह जरूर था कि यहां से गुजरने वाले वाहन काफी तेजी से गुजर रहे थे और यहां रुकने के लिए तैयार नहीं थे. हिंडन के पोस्टमार्टम हाउस की तरफ जाने पर कुछ नकारात्मक सा जरूर महसूस हो रहा था. हिंडन नदी में एक अलग किस्म की शांति देखी जा रही थी. जब रात के 3:00 बज गए तब हमारी टीम को सामने से आता एक व्यक्ति दिखा.
आखिर क्या सच में भूत होते हैं?इस व्यक्ति के हाथ में एक हेलमेट था जिसने अपना नाम पवन बताया. दरअसल, पवन की पास में ही स्कूटी खराब हो गई थी और हिंडन पुलिस चौकी के पास मकैनिक की तलाश में वह आगे बढ़ रहे थे. भूतों की दावे वाली सोशल मीडिया पर वायरल बातों के बारे में जब हमारी टीम ने जिक्र किया तो पवन ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा कुछ महसूस नहीं किया है पर इतना जरूर है कि पास में पोस्टमार्टम हाउस और श्मशान घाट होने के कारण लोग ज्यादातर यहां पर शाम में आना नजरअंदाज ही करते है.समय बीतता जा रहा था और रात, अंधेरी और डरावनी हो चली थी. हमने गाड़ियों को रोकने की कोशिश शुरू की. तब हमें गाड़ी में सवार एक व्यक्ति दिखे जो अपने दोस्त के घर पार्टी करके लौट रहे थे. गाजियाबाद के रहने वाले इस शख्स ने बताया कि यहां पर कई बार ऐसा होता है कि डर लगने लगता है. कुछ भी भूत प्रेत या फिर नकारात्मक ऊर्जा तो महसूस नहीं की गई लेकिन दिमागी वहम के कारण यहां गाड़ी से बाहर निकलने का मन नहीं करता.
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट का क्या कहना हैपैरानॉर्मल एक्सपर्ट वैभव भारद्वाज का कहना है कि जब उन्होंने हिंडन पुल पर इन्वेस्टिगेशन की थी तो कुछ नकारात्मक ऊर्जा महसूस हुई थी. ऊर्जा इतनी तेज थी कि उसने पैरानॉर्मल उपकरणों से छेड़छाड़ भी शुरू कर दी थी. वैभव भारद्वाज के अनुसार यहां पर कुछ तो ऐसी नकारात्मक ऊर्जा है जो लोगों के सामने नहीं आती लेकिन यह उनका नुकसान भी नहीं पहुंचाना चाहती है. अगर कोई इन ऊर्जाओं को चेतावनी देने की कोशिश करता है. तब यह जरूरअपनी प्रतिक्रिया जाहिर करती है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 23:39 IST
Source link