क्या बाबर अब करेंगे तारीख-पर-तारीख? रेप के लगे थे आरोप, अब हाई कोर्ट से आया ये अपडेट

admin

क्या बाबर अब करेंगे तारीख-पर-तारीख? रेप के लगे थे आरोप, अब हाई कोर्ट से आया ये अपडेट



Babar Azam: हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर बलात्कार के आरोप लगे थे. जिसके लिए लाहौर हाईकोर्ट ने सुनवाई 16 दिसंबर तक स्थगित कर दी है. याचिकाकर्ता का नाम हमीजा मुख्तार था जिन्होंने बाबर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने अदालत को बताया था कि बाबर और वह कुछ समय से रिलेशनशिप में थे और शादी का वादा करके उनके साथ मारपीट की थी.
क्यों स्थगित हुई सुनवाई?
मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को ही होनी थी. लेकिन बाबर के वरिष्ठ वकील बैरिस्टर हारिस अजमत अदालत में पेश नहीं हुए. जिसके चलते उनके कनिष्ठ वकील ने मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया और अदालत ने उनकी इस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया. याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष अपने दावों को दोहराया. उसने कहा, ‘बाबर आजम ने मेरा यौन शोषण किया, जिससे मैं गर्भवती हो गई. बाद में उसने मुझे गर्भपात के लिए राजी किया जो उसने किया.’ 
ब्लैकमेल का भी बाबर पर आरोप
महिला ने बाबर आजम पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया. याचिकाकर्ता के मुताबिक क्रिकेटर ने रैंक हासिल करने के बाद अपने वादे को पूरा नहीं किया. उसने अपने दावों का समर्थन करने के लिए याचिका के साथ मेडिकल दस्तावेज भी संलग्न किए हैं. उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने “ब्लैकमेल और व्यभिचार” की शिकायत करने के बाद बाबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. यह 2021 से लंबित है.
ये भी पढ़ें.. PCB को लगा बड़ा झटका, अफ्रीका दौरे से पहले ही नए कोच ने थमा दिया इस्तीफा, सामने आई बड़ी वजह
टी20 सीरीज खेल रहे बाबर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. बाबर आजम भी पाकिस्तान गई वनडे और टी20 टीम का हिस्सा हैं. पहले टी20 मैच में पाकिस्तान टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.



Source link