क्या आपको पता है कॉमेडियन थारी बिजली का असली नाम, लाखों हैं फॉलोअर्स

admin

comscore_image

रिपोर्ट- सुमित राजपूत

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कुलेशरा गांव की रहने वाली क्षमा त्रिवेदी आज देशभर में ‘थारी बिजली’ के नाम से मशहूर हैं. एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह न केवल युवाओं के लिए प्रेरणादायक है बल्कि उन सभी के लिए एक उदाहरण है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं. क्षमा त्रिवेदी ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से लाखों करोड़ो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.

थारी बिजली का असली नाम है क्षमा त्रिवेदीक्षमा का सफर आसान नहीं था. उन्होंने अपनी पढ़ाई और पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा था. शुरुआत में उन्हें टेक्निकल नॉलेज और संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ा लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी. अपने जुनून और मेहनत के बल पर उन्होंने एक ऐसा कंटेंट तैयार किया जो लोगों के दिलों को छू गया. ‘थारी बिजली’ के नाम से उनके चैनल ने धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल की और आज उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वो हमेशा कॉमेडी वीडियो के माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश भी देती हैं.

वीडियो में ज्यादातर गांव के रितिरिवाज वाला मिलेगा कंटेंटउनकी वीडियो का मुख्य आकर्षण उनकी सादगी और ग्रामीण जीवन की झलक है. क्षमा अपने वीडियोज़ में ग्रामीण जीवन की छोटी-छोटी बातों को बड़े ही मजेदार और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करती हैं. उनके वीडियोज़ में गांव के रीति-रिवाज, पारंपरिक भोजन, और ग्रामीण संस्कृति की खूबसूरती का सजीव चित्रण होता है. यही वजह है कि उनके वीडियोज़ को ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी बेहद पसंद किया जाता है.

सबसे पहले अपनी दादी की करती थी एक्टिंगक्षमा त्रिवेदी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आज से कई साल पहले उन्होंने ये कॉमेडी वाले वीडियो बनाए, उन्होंने बताया की शुरू में वो अपनी दादी की एक्टिंग करती थी, जो लोगों को बहुत पसंद आई. उसके बाद धीमे धीमे आगे बढ़ी और आज उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी लोकप्रियता है.

अब तक करीब एक करोड़ की करी कमाईक्षमा त्रिवेदी (थारी बिजली) ने लोकल18 से बात करते हुए जिक्र किया कि वैसे तो वो कई सालों से अपनी एक फॉर व्हीलर लेने का प्लान बना रही हैं लेकिन उन्हें चलाना नहीं आता जिसके चलते वो नहीं ले पाई हैं और गाड़ी का शौक वो जल्द पूरा करेंगी. इसके अलावा उन्होंने जमीन खरीदकर एक खुद का मकान बनाया है. मोटा मोटी अगर कहें तो क्षमा ने अब तक करीब एक करोड़ की कमाई सोशल मीडिया से की है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:54 IST

Source link