क्या आकाश आनंद मायावती की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे? आखिर क्या है इसकी वजह… समझें पूरी कहानी

admin

क्या आकाश आनंद मायावती की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे? आखिर क्या है वजह...

Agency:News18IndiaLast Updated:February 17, 2025, 17:35 ISTUttar Pradesh Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का असली उत्तराधिकारी कौन होगा? हर किसी के मन में यही सवाल है. ऐसे में अब कई नाम सामने आ रहे हैं. मायावती के बड़े भतीजे आकाश आनंद का नाम इसमें शुम…और पढ़ेंबसपा में घमासान, भाजपा और सपा भी सियासी मैदान में.हाइलाइट्समायावती ने आकाश आनंद के ससुर को पार्टी से निकाला.बसपा में उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा तेज.सपा ने बसपा के उत्तराधिकारी पर दावा ठोका.लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का असली उत्तराधिकारी कौन होगा? हर किसी के मन में यही सवाल है. ऐसे में अब कई नाम सामने आ रहे हैं. मायावती के बड़े भतीजे आकाश आनंद का नाम इसमें शुमार है ही, लेकिन बात छोटे भतीजे ईशान की भी होने लगी है. इतना ही नहीं कई और ऐसे नाम हैं, जिन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर सबको हैरान कर दिया था. वहीं उन्होंने एक के बाद एक ऐसे ट्वीट किए, जिसके बाद पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं होने कयास लगने तेज हो गए हैं.

अब सपा ने ठोका दावाबसपा सुप्रीमो ने पार्टी के उत्तराधिकारी की योग्यता को लेकर ही नया दावा कर दिया है. जिसके बाद बसपा में पारिवारिक वर्चस्व की लड़ाई के संकेत मिल रहे हैं. इन सबके बीच, समाजवादी पार्टी भी उतर आई है. उसका कहना है की बसपा का असली उत्तराधिकारी सपा है क्योकि सपा ही पीडीए अनुसूजित जाती पिछड़े लोगों और समाज में गरीब लोगों की लड़ाई लड़ रही है.

पत्नी को पति के बारे में 3 दिन बाद पता चली ये बात, खोज-खबर लेने पहुंचे देवर, तो उड़ गए होश

एक तीर से कई निशानेजानकारों की मानें तो बसपा प्रमुख ने बीते दिनों लिए फैसलों से एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है. एक ओर जहां उन्होंने पार्टी में अपनी ताकत का एहसास कराया तो वहीं परिवार वर्चस्व की लड़ाई को भी कमजोर करने की कोशिश की है.

हर दुख तकलीफ उठाकर…बसपा प्रमुख मायावती ने पहले अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला. उसके बाद अब आकाश आनंद को भी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है, मेरे जीते जी पार्टी मूवमेंट का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तभी होगा, जब वह काशीराम जी के अंतिम सांस तक उनकी शिष्या की तरह पार्टी व मूवमेंट को हर दुख तकलीफ उठाकर उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगा रहे.

हाथ में झाड़ू, देह पर पट्टी, होठों पर तराने, बैकग्राउंड में बज रहे थे गाने, पुलिस बोले- आओ थाने

क्या आनंद पर भरोसा नहीं?अब इसके बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या आकाश आनंद मायावती की उम्मदों पर खरे नहीं उतर पा रहे? मायावती अपने भतीजे पर पूरा भरोसा नहीं कर पा रहीं? आखिर क्या है इसकी वजह? गौरतलब है, मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को 8 साल से लगातार पार्टी में स्थापित करने की कोशिश में जुटी हैं. आकाश सबसे पहले 2017 में सहारनपुर दंगों के दौरान मायावती के साथ नजर आए थे. उसके बाद पार्टी की एक बैठक में पदाधिकारियों से उनका परिचय करवाया था. बाद में उनको राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और फिर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाकर आगे किया.

ये लोग मायावती के खासदरअसल, अशोक सिद्धार्थ और राम जी गौतम बसपा के दो वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. दोनों मायावती के काफी विश्वसनीय रहे हैं. इनके पास कई राज्यों का प्रभार रहा है. इस बीच जब आकाश आनंद को राजनीति में उतारा तो इन दोनों पदाधिकारियों को ही उनके साथ लगाया. इनसे उम्मीद यह थी कि वे आकाश को परिपक्व राजनीतिज्ञ बनाएं. लेकिन आकाश आनंद लोकसभा चुनाव में मायावती के उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. उनको पद से हटाने के बाद एक बार फिर माफ करते हुए बहाल कर दिया. फिर से दूसरे राज्यों की जिम्मेदारी आकाश को दी गई.

श्मशान में बिना लकड़ियों के जल रही थी चिता, गांववाले भागे-भागे पहुंचे थाने, कहा- गांव में कोई नहीं मरा, फिर…

राजनीतिक बहस भी शुरूवहीं, अब इस पर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है. इसपर समाजवादी पार्टी का कहना है कि काशीराम जी के आंदोलन की दिशा बदल गई है और अब दिल्ली के हाथ में आ गई है. जो कमजोर पीडीए के लोग है वो अब अखिलेश के अंदर आंबेडकर देखते है काशीराम देखते है. अब जो विचारधारा की जो विरासत है जरूरी नहीं है की वो परिवार से ही हो. वो बस अखिलेश यादव विचारधारा में है. अब जनगणना का मामला हो या किसी और मामले की, अखिलेश यादव में काशीराम जी की विचारधारा मानी जा रही है. माना जा रहा है कि बहुजन समाज का जो भविष्य है वो अखिलेश यादव में है.

भाजपा का यह कहनावहीं, भाजपा का कहना है कि बसपा का यह निजी मसला है, लेकिन कुछ ने पार्टी को अपनी निजी पार्टी बना कर रख दिया है, लेकिन भाजपा ही एक लोकतान्त्रिक पार्टी है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 17:35 ISThomeuttar-pradeshक्या आकाश आनंद मायावती की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे? आखिर क्या है वजह…

Source link