KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा. कई अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं. लेकिन KVS में कैसे होता है एडमिशन, इसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है. आइए जानते हैं पहली से पांचवीं कक्षा तक केवी में एडमिशन लेने की क्या प्रक्रिया है-
KVS Admission 2024 : कक्षा 1 में एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में बच्चे का एडमिशन करना है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाती है. लॉटरी में नाम आने के बाद निर्धारित तिथि तक बच्चे का दाखिला कराया जा सकता है.
KVS Admission : कक्षा 2 से पांच तक एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 2 से पांच तक भी एडमिशन लेने के लिए कोई टेस्ट नहीं होता. साथ ही इन कक्षाओं में भी दाखिला लॉटरी सिस्टम से ही होता है. लेकिन अंतर यह है कि कक्षा 2 से पांच तक के लिए लॉटरी ऑफलाइन होती है. अगर बच्चे का एडमिशन कराना है तो केवीएस की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है.
KVS Admission 2024 : केंद्रीय विद्यालय में कैसे निकलती है लॉटरी
केवीएस पहली लॉटरी – केंद्रीय विद्यालय में पहली लॉटरी शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत होने वाले एडमिशन के लिए निकलती है. इसमें 25 फीसदी सीटें एससी, एसटी, इडब्लूएस/बीपीएल/ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) और दिव्यांगग कैटेगरी के बच्चों के लिए रिजर्व होती हैं.
केवीएस की दूसरी लॉटरी – केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए दूसरी लॉटरी दिव्यांग कैटेगरी के बच्चों के लिए होती है. ये बच्चे एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य या किसी भी वर्ग के हो सकते हैं. इस लॉटरी में सर्विस प्रॉयर्टी कैटेगरी का ध्यान रखा जाता है. उदाहरण के लिए- यदि एक दिव्यांग बच्चे के माता-पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और दूसरे बच्चे के माता-पिता राज्य सरकार के और तीसरे के प्राइवेट जॉब करते हैं तो केंद्र सरकार के कर्मचारी के बच्चे को वरीयता प्रदान की जाएगी.
केवीएस की तीसरी लॉटरी – केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए तीसरी लॉटरी उन सीटों के लिए निकाली जाती है, जो दिव्यांग और RTE के तहत भरे जाने के बाद बची रह जाती हैं. इन्हें सर्विस लॉटरी कैटेगरी-1 और सर्विस लॉटरी कैटेगरी-2 से भरा जाता है.
केवीएस की चौथी लॉटरी- केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए चौथी लॉटरी खाली सीटों को भरने के लिए निकाली जाती है. इसमें खाली सीटों पर एससी, एसटी और ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्ग के बच्चों के दाखिले होते हैं.
पांचवीं लॉटरी- यदि चौथी लॉटरी के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो इसे प्रॉयर्टी कैटेगरी-3 और इससे ऊपर से भरा जाता है. यदि कैटेगरी 3 से भर गई तो चार को नहीं देखेंगे. यदि तीन और चार से भर गई तो पांच को नहीं देखेंगे. यदि इसके बाद भी एससी, एसटी और ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर की सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन पर एडमिशन के लिए ऑफलाइन फॉर्म निकाले जाते हैं.
.Tags: Admission, Education news, School AdmissionFIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 20:58 IST
Source link