IPL 2025, RR v KKR Match: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डि कॉक ने नाबाद रहते हुए 61 गेंदों पर 97 रन ठोक दिए. क्विंटन डि कॉक की इस विस्फोटक पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. क्विंटन डि कॉक को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. क्विंटन डि कॉक ने मुश्किल विकेट पर ये पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को राजस्थान रॉयल्स (RR) पर आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई. क्विंटन डि कॉक इस दौरान हालांकि अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
क्विंटन डि कॉक का ऐतिहासिक कमाल
क्विंटन डि कॉक ने अपनी 97 रनों की पारी के दौरान IPL में एक महारिकॉर्ड बना दिया है. क्विंटन डि कॉक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. क्विंटन डि कॉक ने मनीष पांडे का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मनीष पांडे ने IPL 2014 के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दूसरा खिताब जीतने में मदद की थी.
KKR के लिए रन-चेज के दौरान सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी
1. क्विंटन डि कॉक: नाबाद 97 रन (विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स, 2025)
2. मनीष पांडे: 94 रन (विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब, 2014)
3. क्रिस लिन: नाबाद 93 रन (विरुद्ध गुजरात लॉयंस, 2017)
4. मनविंदर बिस्ला: 92 रन (विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, 2013)
5. गौतम गंभीर: नाबाद 90 रन (विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद, 2016)
‘आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है’
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत दिलाने वाले डि कॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा. प्लेयर ऑफ द मैच क्विंटन डि कॉक ने कहा, ‘यह मेरा दूसरा मैच है, हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हमने बाद में बल्लेबाजी की. एक विकेटकीपर के रूप में मुझे विकेट परखने का मौका मिला और मैं बल्लेबाजी करते समय उसके अनुसार सामंजस्य बैठा सका. मैं जानता हूं कि आईपीएल बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने सिर्फ हमारे लिए मैच जीतने की कोशिश की.’
कोलकाता ने राजस्थान को हराया
क्विंटन डि कॉक ने कहा, ‘यह बड़े स्कोर के लिए उपयुक्त विकेट नहीं था, गेंद टर्न ले रही थी और रुक कर आ रही थी. यह सपाट विकेट नहीं था, यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था.’ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ये दूसरी हार रही. बता दें कि बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया.