हाइलाइट्सरामकोला थाना क्षेत्र के धोधरही गांव में एक मकान से सपेरे ने 42 कोबरा सांप निकाले एक साथ 42 कोबरा सांपों के निकलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के धोधरही गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नव निर्मित मकान से बड़ी संख्या में जहरीले कोबरा सांप निकाले गए. एक ही कमरे से 42 छोटे-बड़े कोबरा सांप निकलने से घरवालों के से साथ ही ग्रामीण भी भौचक्के रह गए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नव निर्मित मकान के मालिक दीनानाथ सिंह ने मकान में जहरीले सांप के बच्चों के झुण्ड को देखा. उन्होने सांप के बच्चों का पीछा किया तो देखा कि सभी एक बिल में घुस गये. उन्हें शुरू में तो अंदाजा लगा कि शायद दो-चार सांप उसके घर में डेरा बनाये हुए हैं, लेकिन जब सपेरे को बुलाया गया और जब उसने सांप निकालना शुरू किया तो एक के बाद एक सांप बाहर आने लगे. यह देख वहां मौजूद ग्रामीणों के भी होश उड़ गये. सपेरे ने एक-एक करके 42 छोटे-बड़े सांप घर से निकाला.
घर से 42 सांप निकालने जानकारी आम होते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सपेरे ने स्थानीय लोगों कि मदद से सभी सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया। देर रात हो जाने के कारण सपेरे ने सांप निकालने का कम बंद कर दिया. नव निर्मित घर से इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांपों के निकलने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. सपेरे ने बताया कि सभी कोबरा प्रजाति के सांप है, जिनकी उम्र करीब एक माह है. सपेरे ने बताया कि सुबह होते ही सभी को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
.Tags: Kushinagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 07:44 IST
Source link