Kushinagar News: बम, तमंचा, कारतूस, जाली नोट, यूपी-बिहार बॉर्डर पर पकड़ाया बड़ा गैंग, सपा नेता था बॉस

admin

Kushinagar News: बम, तमंचा, कारतूस, जाली नोट, यूपी-बिहार बॉर्डर पर पकड़ाया बड़ा गैंग, सपा नेता था बॉस

कुशीनगर. यूपी और बिहार की सीमा पर जाली नोटों के इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश करते हुए 10 बदमाशों को कुशीनगर पुलिस ने अरेस्‍ट किया है. यह गैंग समाजवादी पार्टी नेता और समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्‍ट्रीय सचिव मोहम्मद रफीक अहमद चला रहा था. इस गैंग के सदस्यों का नेपाल कनेक्शन भी सामने आया है. यूपी बिहार के सीमावर्ती इलाके से चल रहे इस गिरोह के पास से पुलिस ने 5 लाख 62 हजार रुपए जाली नोट, 1 लाख 10 हजार भारतीय रुपए के साथ ही नेपाल के 3 हजार नेपाली मुद्रा बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा गिरोह के पास से 4 सुतली बम ,10 देशी तमंचा , 30 जिंदा और 12 फायरशुदा कारतूस बरामद किया है. इनके पास से 13 मोबाइल, 26 सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 ATM, 8 लैपटॉप और 2 लक्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं. पुलिस इनके मोबाइल डाटा को खंगालेगी और अन्‍य लोगों को भी अरेस्ट किया जाएगा. यह बड़ा गैंग है जिससे कई और अपराधों के खुलासे होने की संभावना जताई गई है. गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने यह इंटरनेशनल गिरोह है. इससे जाली नोट खपाने के लिए बड़ा नेटवर्क बनाया हुआ था. गिरोह के सदस्यों का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Baghpat News: हनुमान जी ने बचाया मेरी 6 साल की बेटी को, रोते हुए पिता ने बताई हैवान की करतूत, दिल दहला देगी ये खबर

ये भी पढ़ें: Jaunpur News: हिंदू संगठन के लोगों ने दी सूचना, इस गांव में पुलिस ने मारा छापा, जो मिला उसने उड़ाए होश

मोहम्‍मद रफीक था बॉस, औरंगजेब, नौशाद जैसे सदस्‍यों पर पहले से दर्ज हैं कई केसएसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि यह गिरोह सपा नेता मोहम्मद रफीक अहमद की सरपरस्ती में चल रहा था. तमकुहीराज, तरयासुजान, सेवरही थाने के साथ साइबर थाने की पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है. दरअसल, नकली भारतीय रुपयों का कारोबार करके ये बदमाश भारत सरकार का नुकसान करने में लगे थे. ये यूपी बिहार सीमाई इलकों में जाली भारतीय नोट का कारोबार करते थे. सपा नेता मोहम्मद रफीक अहमद पर जिले के विभिन्न थानों पर 11 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्य औरंगजेब पर 8 गंभीर मुकदमे, नौशाद पर 4 मुकदमे, परवेज इलाही पर 8 मुकदमे, शेख जमालुद्दीन पर 4 मुकदमे और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं.
Tags: Crime News, Crime news of up, Fake Currency Thug Arrested, Fake Notes, Kushinagar Crime News, Kushinagar news, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 24:47 IST

Source link