Kumbh Mela: महाकुंभ को लेकर DGP प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा, कहा- हर एक धमकी…

admin

Kumbh Mela: महाकुंभ को लेकर DGP प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा, कहा- हर एक धमकी...

प्रयागराज. संगम की धरती प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ को लेकर दी जा रही हर एक धमकी को यूपी पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा है कि धमकी के बावजूद महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जल थल और नभ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि महाकुंभ में सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस की ओर से सुरक्षा की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. अलग-अलग सुरक्षा और जांच एजेंसियां अपने स्तर पर इन धमकियों की जांच कर उचित कार्रवाई कर रही हैं. धमकी चाहे जितनी भी क्यों ना आए लेकिन श्रद्धालुओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने कहा है कि एटीएस की महिला कमांडो ने भी महाकुम्भ मेला क्षेत्र में डेरा जमा लिया है. डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, 2019 के कुंभ के मुकाबले सुरक्षा इंतजामों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा इंटरनेशनल और इंटर स्टेट बॉर्डर्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. साइबर क्राइम से जुड़ी हुई घटनाओं को लेकर भी पुलिस की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है. साइबर से जुड़ी घटनाएं न हो और होने पर तुरंत कार्रवाई हो, इसका प्लान तैयार किया गया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास फोकस किया जा रहा है. सभी विभागों और एजेंसियों में बेहतर तालमेल बनाया गया है. उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस के लिए यह आयोजन एक अवसर की तरह है, जिसमें हमें बेहतर तरीके से काम करना है.

छुट्टी पर घर लौटा सेना का जवान, उदास होकर पहुंचा DC ऑफिस, वर्दी देख अफसर के छूटे पसीने

डीजीपी ने कहा है कि महाकुंभ के मद्देनजर नए उपकरणों की खरीद की गई है. पिछले कई महीने से युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी की जा रहे थी. इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपॉवर में भी बेहतर तालमेल किया गया है. हर तैयारी को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

6 युवक कमाते थे अंधा पैसा, बिना गिने फेंकते थे गड्डियां, सच जान पुलिस अफसर बोले- तुम सब…

इंटरसेप्टर और टीथर ड्रोन जैसे अत्याधुनिक उपकरण आ चुके हैं. दरअसल, डीजीपी प्रशांत कुमार शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आए हुए थे. उन्होंने इस मौके पर एसएसपी के नए अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही ग्राउंड जीरो पर जाकर तैयारियों को भी परखा. डीजीपी ने अपने इस दौरे में शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
Tags: Allahabad news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 02:01 IST

Source link