Kumbh Mela:  कुंभ मेले में वैष्णव परंपरा के तीनों अनि अखाड़े की पेशवाई आज, जानें डिटेल

admin

Kumbh Mela:  कुंभ मेले में वैष्णव परंपरा के तीनों अनि अखाड़े की पेशवाई आज, जानें डिटेल

प्रयागराज. संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है. महाकुंभ को लेकर सभी अखाड़े छावनी प्रवेश कर रहे हैं. शैव परंपरा के सभी सात अखाड़ों का महाकुंभ छावनी में प्रवेश हो चुका है. वहीं बुधवार 8 जनवरी को वैष्णव परंपरा के तीनों अनि अखाड़े की पेशवाई यानी महाकुंभ छावनी प्रवेश शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी. निर्मोही अनि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास के मुताबिक तीनों अनि अखाड़ों की पेशवाई एक साथ निकाले जाने की परंपरा है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि सुबह 11:00 बजे के पी कॉलेज मैदान से अनि अखाड़े की पेशवाई शुरू होगी. अनि अखाड़े की पेशवाई में तीनों अखाड़े के श्री महंत, महंत और अन्य साधु संत शामिल होंगे. पेशवाई में ट्रैक्टर पर बनाए गए रथों पर रखे चांदी के हौदे पर अखाड़े के श्री महंत और महंत विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही पेशवाई में हाथी घोड़े और ऊंट भी शामिल रहेंगे. वैष्णव परंपरा के अनि अखाड़े की पेशवाई में जगह-जगह साधु संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. अनि अखाड़े की पेशवाई दोपहर बाद महाकुंभ छावनी में प्रवेश करेगी. इसके बाद पूरे महाकुंभ के दौरान वैष्णव परंपरा के तीनों अनि अखाड़ों के साधु संत यहीं शिविर में रहकर धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति भजन करेंगे.

ये भी पढ़ें: भिखारी जैसे हाल में था शख्‍स, अफसर ने पूछा- कौन हो, नाम सुनते ही यूपी-बिहार में कांपी पुलिस

ये भी पढ़ें : Kumbh Mela: कुंभ मेले में आए संत ने हंगामा काटा, चौराहे पर दिया धरना, कह दी ऐसी बात, दौड़े आए अफसर

3 प्रमुख स्‍नान पर्वों पर अमृत स्‍नान करेंगे, अनि अखाड़ों की परंपराएं एक जैसीइसके साथ ही तीन प्रमुख स्नान पर्वों पर भी शाही स्नान यानि अमृत स्नान करेंगे. गौरतलब है कि तीनों अनि अखाड़ों के आराध्य ईष्ट देव एक ही हनुमान जी हैं. जबकि तीनों अखाड़े की धर्म ध्वजाएं अलग-अलग हैं. निर्मोही अनि अखाड़े के धर्म ध्वजा जहां श्वेत रंग की है. वहीं निर्वाणी अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा केसरिया या लाल और दिगंबर अनि अखाड़े की धर्म ध्वजा पांच रंगों की है. इसके बावजूद तीनों अनि अखाड़ों की परंपराएं एक जैसी हैं. तीनों अखाड़े में धर्म ध्वजा भी एक ही दिन स्थापित की जाती है और तीनों अनि अखाड़े की पेशवाई यानि महाकुंभ में छावनी प्रवेश भी एक साथ करते हैं.
Tags: Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj Police, Prayagraj SangamFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 02:01 IST

Source link