Kumbh Mela: ‘कुंभ को लेकर बरेली के मौलाना को सपना आया’, कांग्रेस नेता के बयान से चौंक गए सब

admin

Kumbh Mela: 'कुंभ को लेकर बरेली के मौलाना को सपना आया', कांग्रेस नेता के बयान से चौंक गए सब

प्रयागराज. महाकुंभ को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी मौलाना से जैसा बुलवा रही है वैसा ही मौलाना बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो जानबूझकर ऐसे बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि मैं सदियों से सुन रहा हूं. महाकुंभ का हजारों साल का इतिहास है. लेकिन कभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मौलाना साहब को कहां से यह सपना आया पता नहीं है. लेकिन उनका बयान ऐसे समय आया जबकि महाकुंभ अपने पूरे अपने स्वरूप में आ चुका है. दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि महाकुंभ वक्फ की 55 बीघे जमीन पर आयोजित हो रहा है.वहीं अजमेर शरीफ में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर भेजे जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी और ओवैसी दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ओवैसी को जब भी ओवैसी को सुनिए यह पता लगता है कि बीजेपी जब उनसे जैसा बुलवाना चाहती है, वह वैसे ही बयान देते हैं. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है मामला पूरी तरह से अलग है. जबकि अजमेर शरीफ में चादर भेजने की परंपरा प्रधानमंत्री आवास से पहले से रही है. उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी बुलवाती है और ओवैसी ऐसी बयानबाजी करते हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया है कि असदुद्दीन ओवैसी ऐसी बयानबाजी कर निश्चित तौर पर बीजेपी को लाभ पहुंचाना चाहते हैं.ऑडिट रिपोर्ट में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पोल खुलीजबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीटर प्रमोद तिवारी ने दिल्ली सीएम आवास पर खर्चे को लेकर आई ऑडिट रिपोर्ट को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में यह बात साफ हो गई है कि बाजार से कई गुना कीमतों पर पर्दे और कार्पेट खरीदे गए. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के सीएम नहीं बने थे तो उन्होंने कहा था वह सुरक्षा नहीं लेंगे. सामान्य व्यक्ति की तरह शासन चलाएंगे. छोटी गाड़ी में चलेंगे और फ्लैट में रहेंगे. लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद महल बना लिया जिस पर न केवल चर्चा हो रही है. बल्कि ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ गया है. इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों रेस बाहर हो रहे हैं. क्योंकि भाजपा नगर निगम तक नहीं बचा पाई और जनता उसे स्वीकार नहीं कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी की कलई खुल गई है. इसलिए लोगों के लिए कांग्रेस सबसे बेहतर विकल्प के रूप में सामने आ रही है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है.FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 18:06 IST

Source link