कुलदीप यादव ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, बरस पड़े रोहित-कोहली, ऑन कैमरा लगाई क्लास| Hindi News

admin

कुलदीप यादव ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, बरस पड़े रोहित-कोहली, ऑन कैमरा लगाई क्लास| Hindi News



India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. रोहित एंड कंपनी ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में पूरा जोर लगाकर फाइनल में जगह बना ली. पूरे मैच में रोहित-कोहली पूरी तरह से एक्टिव नजर आए. मुकाबले के बीच मैच स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक गलती की जिसके चलते उन्हें ऑन कैमरा दोनों की डांट भी झेलनी पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
रोहित-कोहली ने क्यों लगाई फटकार
विराट कोहली अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. कुलदीप यादव के ओवर में स्टीव स्मिथ ने लेग साइड पर एक शानदार शॉट खेला और गेंद को विराट कोहली ने चेज किया. कोहली ने गेंद पकड़ते ही कुलदीप की तरफ एक बेहतरीन थ्रो फेंका, लेकिन कुलदीप ने इसे छोड़कर जाने दिया. गेंद रोहित के हाथों में गई और फिर लगाई गई कुलदीप की क्लास. पहले विराट ने कुलदीप को खरी-खोटी सुनाई और फिर रोहित ने लताड़ा.
कुलदीप को नहीं मिला विकेट
कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के खाते 2-2 विकेट आए, लेकिन कुलदीप को एक भी नहीं मिला. शमी ने भी शानदार अंदाज में 3 विकेट अपने नाम किए जबकि एक विकेट हार्दिक पांड्या ने झटका. भारत की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने टीम के सामने 265 रन का टारगेट रखा, जिसके जवाब में विराट कोहली ही काफी नजर आए. 
ये भी पढ़ें… IND vs AUS SF1: विराट का बल्ला.. चक्रवर्ती की धार, टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, फाइनल में भारत
कोहली बने टीम के संकटमोचक
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी के लिहाज से बेहतरीन शुरुआत की. कंगारू टीम को 30 रन के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट मिल गया था. फिर 43 के स्कोर पर रोहित भी आउट हो गए. लेकिन एक छोर पर खूंटा विराट कोहली ने गाड़ लिया था. लेकिन अंत में बदकिस्मती से कोहली शतक से चूके. उन्होंने 98 गेंद में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने 45 रन ठोक टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. 



Source link