India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच इस मैच खेल रही है. बांग्लादेश को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 471 रनों की जरूरत है. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 अहम विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 40 रन बनाए. बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया.
कुलदीप यादव ने किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. कुलदीप यादव ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को फिरकी पर खूब नचाया. उनकी गेंदों का बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था. कुलदीप ने 16 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह बांग्लादेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर बन गए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था.
रविचंद्रन अश्विन ने 2015 में फतुल्लाह में 87 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं, अनिल कुंबले ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन देकर 4 विकेट झटके थे. अब कुलदीप यादव इन दोनों ही दिग्गजों से आगे निकल गए हैं.
बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
कुलदीप यादव ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाया. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ 92 रनों की साझेदारी की. उन्होंने विकेट पर टिककर 40 रन बनाए. कुलदीप चाइनामैन गेंदबाज हैं. इसलिए बैट्समैन उनकी गेंदों को जल्दी समझ नहीं पाता है. कुलदीप यादव ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. कुलदीप यादव ने भारतीय टीम की तरफ से 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट, 73 वनडे मैचों में 119 विकेट और 25 टी20 मैचों में 44 विकेट बनाए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं