कुलदीप की घूमती गेंद पर चकमा खा गए जैक क्राउली, बॉल ने उड़ा दिया मिडिल स्टंप| Hindi News

admin

कुलदीप की घूमती गेंद पर चकमा खा गए जैक क्राउली, बॉल ने उड़ा दिया मिडिल स्टंप| Hindi News



India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव की एक गेंद को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. कुलदीप यादव ने अपनी इस घातक गेंद पर इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जैक क्राउली का मिडिल स्टंप उड़ाया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली दूसरी पारी में भारत के खिलाफ आक्रामक तेवरों के साथ मैदान पर उतरे थे. जैक क्राउली ने 91 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे.  
घूमती गेंद पर चकमा खा गए जैक क्राउलीजैक क्राउली दूसरी पारी में भारत के लिए और मुसीबत खड़ी करते उससे पहले ही चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने उनकी पारी का अंत कर दिया. दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 29वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए. कुलदीप यादव ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड कर दिया. कुलदीप यादव की ये गेंद पिच पर टिप्पा खाते हुए हल्का सा अंदर की तरफ घूमी और जैक क्राउली का मिडिल स्टंप उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 
(@JioCinema) February 25, 2024

रांची में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी 
कुलदीप यादव रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान और भी ज्यादा खतरनाक नजर आए. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 4 विकेट झटक लिए. कुलदीप यादव ने इस दौरान जैक क्राउली (60), बेन स्टोक्स (4), टॉम हार्टले (7) और ओली रॉबिन्सन (0) के विकेट चटका दिए. कुलदीप यादव अभी तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों की पारियों में 46 विकेट हासिल कर चुके हैं. कुलदीप यादव ने इस दौरान तीन बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 46 रनों की बढ़त हासिल हुई. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई थी. जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.



Source link