सृजित अवस्थी/पीलीभीत: रविवार को मुरादाबाद के कांठ इलाके में एक तेंदुआ खेत में बने एक कुएं में गिर गया. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के विशेषज्ञों ने तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे एक नया जीवन दे दिया है. फिलहाल पीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार अपनी टीम के साथ तेंदुए के स्वास्थ्य परीक्षण और प्राथमिक उपचार में जुटे हुए हैं.
दरअसल, पीलीभीत जिले में घनी आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों का पहुंचना आम बात हैं और वन्यजीवों तथा ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिहाज से रेस्क्यू ऑपरेशन हमेशा चलाए जाते हैं. ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम को अन्य स्थानों की अपेक्षा रेस्क्यू के लिए अधिक मुफीद माना जाता है. हाल ही में एक बार फिर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने मुरादाबाद इलाके में तेंदुए को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
खेत में बने कुएं में फंस गया था तेंदुआदरअसल पूरा मामला मुरादाबाद जिले के कांठ इलाके के पचोकरा गांव का है. जहां ग्रामीणों ने रविवार सुबह विजयपाल सिंह के खेत में एक तेंदुए की मौजूदगी देखी. पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम को तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने का ही विकल्प नजर आया. स्थानीय वन विभाग ने पूरी परिस्थिति की जानकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी. जिसके बाद PTR के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार अपनी टीम के साथ मुरादाबाद पहुंचे.
दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशनPTR की टीम ने स्थानीय वन विभाग के साथ तकरीबन दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. फिलहाल तेंदुए को मुरादाबाद स्थित डियर पार्क में रखा गया है. जहां डॉ. दक्ष अपनी टीम के साथ रेस्क्यू किए गए वयस्क नर तेंदुए की देखभाल में जुटे हैं.
2021 में हाथ आई थी बड़ी सफलतायह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार ने किसी वन्यजीव को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है. बीते 2021 में बरेली जिले की बंद पड़ी एक फैक्ट्री में भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने 15 महीनों से डेरा जमाए बाघिन को रेस्क्यू किया था. पीटीआर की टीम से पहले तमाम स्थानों के विशेषज्ञ रेस्क्यू ऑपरेशन चला चुके थे लेकिन सफलता पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम के हाथों आई.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 20:06 IST
Source link