कुदरत का कहर! गुजरात से राजस्थान तक पानी-ही पानी, IMD का रेड अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा होगा मौसम

admin

कुदरत का कहर! गुजरात से राजस्थान तक पानी-ही पानी, IMD का रेड अलर्ट, जानें दिल्ली में कैसा होगा मौसम

नई दिल्ली. प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर पूरे भारत में मानसून का कहर जारी है. भारतीय मौसम विभाग संस्थान (आईएमडी) की माने तो बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात के कुछ हिस्से, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, केरल, कोंकण, गोवा, कर्नाटक के कुछ भाग और उत्तर पूर्वी राज्य सबसे प्रभावित हैं. पिछले 3 दिनों से गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती बनी हुई है. IMD ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, IMD के मुताबिक बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.

गुजरात में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिती उत्पन्न हो गई है. राज्य में सभी नदियां खतरे की निशानी से ऊपर बह रही हैं. IMD की मानें तो बुधवार को भी भारी बारिश की दौर जारी रहेगी. गुजरात के अधिकारियों की मानें तो पंचमहल, नवसारी, वलसाड, वडोदरा, भरूच, खेड़ा, गांधीनगर, बोटाद और अरावली जिले में नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ने तथा निचले इलाकों में बाढ़ आने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में गुजरात में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई.

राजस्थान में जमकर बारिशराजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में पिछले तीन दिनों से  जमकर बारिश हो रही है. कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर के साथ-साथ अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर और पाली में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके वजह से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. वहीं, लूनी नदी भी उफान पर है. भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है.

धूप-छांव का खेल चलेगाIMD ने दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को हल्की बारिश को लेकर ‘यलो’ अलर्ट जारी किया था. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की-फुल्की बारिश हुई. IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली में बुधवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में रेड और येलो अलर्टIMD ने भारी बारिश को देखते हुए देश के कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गुजरात, कोंकण, गोवा, दक्षिण कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी पश्चिम बंगाल और अरूणाचल प्रदेश के रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, पूर्वी कर्नाटक, तटीय ओडिशा, केरल, बिहार, सिक्किम, मेघालय और असम में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

Tags: Delhi Rain, Gujarat Rain, IMD alertFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 05:58 IST

Source link