Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 20:55 ISTLoban ke fayde in hindi : एलोपैथी के दौर में भले ही इसका रंग थोड़ा फीका पड़ गया हो लेकिन इसकी उपयोगिता कम नहीं हुई है. आयुर्वेद से जुड़ी ये औषधि आज भी कई केसस में अंग्रेजी दवाओं से कहीं बेहतर मानी जाती है.X
लोबान। हाइलाइट्सलोबान दांतों और पेट की बीमारियों में लाभदायक है.गठिया और श्वास समस्याओं में मददगार है.लोबान का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें.बागपत. घरेलू नुस्खे हमेशा से हमारी जीवनशैली का हिस्सा रहे हैं. ये सदियों से हमें सेहतमंद जीवन का मार्ग सुझाते आए हैं. एलोपैथी के इस युग में भले ही इनका रंग थोड़ा फीका पड़ गया हो लेकिन इनकी उपयोगिता कम नहीं हुई है. आज भी आयुर्वेद से जुड़े कई घरेलू नुस्खे अंग्रेजी दवाओं से बेहतर माने जाते हैं. इनका बीमारियों को बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज करने का गुण काफी पसंद किया जाता रहा है. लोबान (शल्लकी) ऐसी ही एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों में किया जाता है. इसके इस्तेमाल से दांतों में होने वाली समस्या से छुटकारा मिलता है. ये पेट की गंभीर बीमारियों को ठीक करने में और दांतों की बीमारियों में काफी लाभदायक है.
इन समस्याओं में रामबाण
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद लोकल 18 से बातचीत में कहते हैं कि लोबान एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आसानी से मार्केट में मिल जाती है. इसका इस्तेमाल करने से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. ये अर्थराइटिस यानी गठिया रोग को ठीक करने में काफी मददगार है. लोबान दांतों में होने वाली समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है. इसके इस्तेमाल से श्वास संबंधी समस्या में तेजी से राहत मिलती है और जोड़ों में होने वाले दर्द दूर होते हैं. लोबान (शल्लकी) के इस्तेमाल से पेट दर्द में आराम मिलता है. स्किन संबंधित समस्याओं के लिए ये रामबाण है. इसके इस्तेमाल से लूज मोशन भी ठीक हो जाता है. हालांकि इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए.
देखरेख में करें यूजआयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद कहते हैं कि लोबान का इस्तेमाल घी में मिलाकर भी कर सकते हैं और शहद में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं. डॉ. सरफराज एक चीज के लिए आगाह करते हैं. वे कहते हैैं कि इसका इस्तेमाल जब भी करें चिकित्सक की देखरेख में और सही मात्रा में ही करें.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 20:55 ISThomelifestyleकुदरत का चमत्कार का ये चीज, इन समस्याओं में रामबाण, गंभीर रोगों का आसान इलाज