Last Updated:April 26, 2025, 23:21 ISTSkin and hair care remedy : इसका इस्तेमाल बालों को घना और चमकदार बनाता है. बागपत के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद इसे यूज करने के लिए कुछ सावधानियां बरतने के बारे में भी बताते हैं.X
मुर्दा सिंधी। Murda Singhi Benefits/बागपत. मुर्दा सिंघी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित समस्याओं में तेजी से आराम मिलता है. देखते ही देखते ये त्वचा को चमकदार बना देती है. मुर्दा सिंघी में जीवाणुरोधी गुण भरपूर मात्रा में होते हैं, जिससे ये स्किन संबंधी समस्याओं में तेजी से राहत देती है. इसका इस्तेमाल बालों को घना और चमकदार बनाने में भी किया जाता है. बागपत के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद Local 18 से कहते हैं कि मुर्दा सिंघी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आसानी से बाजार में मिल जाती है. इसका इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है. ये फेस पर होने वाले कील और मुंहासे को तेजी से ठीक करती है.
बाल रहेंगे काले
डॉ. सरफराज अहमद कहते हैं कि मुर्दा सिंघी के इस्तेमाल से बाल घने और चमकदार बनाते हैं. इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है. इसके यूज से बाल समय से पहले सफेद नहीं होते. इसे लगाने से बाल चमकदार बने रहते हैं. डॉ. सरफराज के अनुसार, मुर्दा सिंघी का इस्तेमाल करने से स्किन भी चमकदार बनाती है. हालांकि इसका इस्तेमाल शरीर के सिर्फ बाहरी हिस्से पर किया जाता है. चिकित्सा की देखरेख में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज ने बताया कि आप मुर्दा सिंघी का लेप बना सकते हैं. इसे शहद, दही और नींबू में मिलाकर आप स्किन पर लगा सकते हैं. मुर्दा सिंघी लेप का आप बालों पर भी यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल चिकित्सा की देखरेख और जरूरी मात्रा में ही करें.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 23:21 ISThomelifestyleकुदरत का चमत्कार है मुर्दा सिंधी, स्किन और बाल रखे जवान, जानें यूज का तरीका