कुबेर के खजाने से कम नहीं यह खेती! एक बार लगाने पर 25 सालों तक होगी ताबड़तोड़ कमाई, बन जाएंगे मालामाल

admin

कुबेर के खजाने से कम नहीं यह खेती! एक बार लगाने पर 25 सालों तक होगी कमाई

Last Updated:April 18, 2025, 09:42 ISTDragon Fruit Farming: सोनभद्र के किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती से तीन गुना मुनाफा कमा रहे हैं. यह फसल कम लागत और पानी में 25 साल तक उत्पादन देती है. मार्केट में इसका रेट 200-400 रुपये प्रति किलो है.X

किसी भी खेती से खास है यह, बस जान के सही तरीकाहाइलाइट्सड्रैगन फ्रूट की खेती से 25 साल तक मुनाफा.कम लागत और पानी में होती है खेती.मार्केट में रेट 200-400 रुपये प्रति किलो.सोनभद्रः यूपी के सोनभद्र जनपद के किसान विगत कुछ सालों से लगातार ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. ड्रैगन फ्रूट की खेती से उन्‍हें करीब 3 गुना से अधिक मुनाफा भी होता है. इस फसल की खासियत यह है कि इसे कम लागत में तैयार कर करीब 25 साल तक मुनाफा कमाया जा सकता है. इस फल की मार्केट में इतनी मांग है कि खेत से निकलने के बाद हाथों-हाथ बिक्री हो जाती है.

इस फसल की खेती के लिए किसानों को सबसे पहले खेत में बीज की रोपाई करनी होगी. यह करीब 18 महीने में पौधा तैयार होने के बाद फल देना शुरू कर देता है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. फिलहाल मार्केट में ड्रैगन फ्रूट का रेट 200 रुपये प्रति किलो से लेकर 300 रुपये प्रति किलो तक है. यह एक ऐसी फसल है, जिसमें कम पानी की जरूरत होती है. इसका पौधे में कीट भी नहीं लगता. रखरखाव का ध्यान अगर अच्छे से हो तो यह एक बार लगाने के बाद 25 सालों तक लगातार उत्‍पादन देता है. वहीं ऑफ सीजन में ड्रैगन फ्रूट का रेट और भी बढ़कर लगभग 400 किलो तक पहुंच जाता है. यह एक ऐसी फसल है, जिसे उगाने के बाद किसान अन्य फसलों से तीन गुना तक मुनाफा कमाता है और इसकी बिक्री खेत से ही हो जाती है.

सोनभद्र जनपद के कृषि वैज्ञानिक कहे जाने वाले ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे किसान बाबू लाल मौर्य ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट को पिठाया या स्ट्रॉबेरी नाशपाती के रूप में भी जाना जाता है. यह खाने में रसीला और मीठा होता है. इसके अनूठे रूप और मौजूद गुणों की वजह से इसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया है. वैसे तो यह दक्षिण अमेरिका का फल है. लेकिन इसके गुणों और फायदों को देखते हुए अब इसे दुनियाभर उगाया जाने लगा है. इसका सेवन सलाद, मुरब्बा, जेली और शेक के रूप में किया जा सकता है.
Location :Sonbhadra,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 09:42 ISThomeagricultureकुबेर के खजाने से कम नहीं यह खेती! एक बार लगाने पर 25 सालों तक होगी कमाई

Source link