रिपोर्ट : विशाल झागाजियाबाद : अठम यानी की कश्मीरी अष्टमी- कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए हर महीने में आने वाला यह एक बड़ा धार्मिक दिन होता है. इस दिन कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग व्रत रखते है और मां की आराधना में ही दिन बिताते है. ठीक नवरात्रि की तरह ही इस दिन व्रत किया जाता है. सुबह की शुरुआत नहाने से होती है. जिसके बाद साफ वस्त्र पहन कर पूजा की जाती है.
शालीमार गार्डन स्थित माता खीर भवानी मंदिर में इस दिन कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग एकत्रित होकर पूजा करते हैं. मंदिर में इस दिन हवन का आयोजन किया जाता है जिसमें कश्मीरी पंडित आहुति देते हैं और आरती करते हैं. इस दिन व्रत करने वाले व्रतियों के लिए भोजन भी बनाया जाता है.
प्रत्येक वर्ष जेष्ठ माह की अष्टमी को होता है अत्यंत भव्य आयोजनमां खीर भवानी को समर्पित इस अष्टमी व्रत में कश्मीरी पंडित अपने परिवार की अच्छी सेहत और संपन्नता के लिए प्रार्थना करते हैं. हर वर्षगर्मियों के माह जून में ज्येष्ठ अष्टमी का भी आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में लगभग तीन चार हजार लोगों के लिए खाना बनता है. कश्मीरी पंडितों की एक बड़ी संख्या के साथ ही साधु संत भी मंदिर में मौजूद होते हैं. जेष्ठ अष्टमी के दिन मेला लगाया जाता है.
अष्टमी के दिन माता को लगता है विशेष भोग और होती है अद्भुत सज्जाशालीमार गार्डन स्थित माता खीर भवानी मंदिर को आज विशेष रूप से सजाया गया था. अष्टमी के दिन मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. महिलाओं का एक समूह माता खीर भवानी के भजनों के साथ इस दिन को सफल बनाता है. शाम के समय मंदिर परिसर में प्रसाद बांट कर इस व्रत को खत्म किया जाता है. हर मां को आने वाली अष्टमी के दिन कश्मीरी समुदाय के अलावा भी लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और कश्मीरी सभ्यता के बारे में जानते हैं.
कश्मीरी पंडित समुदाय के अध्यक्ष कहते हैंशालीमार गार्डन कश्मीरी सभा के अध्यक्ष विनोद भट्ट ने हमें बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि हमारा कल्चर हमारे बच्चों में भी पहुंचे. मुझे बहुत खुशी होती है कि हमारी घर की बेटियां भी अष्टमी का व्रत रखती है. मंदिर परिसर में जब सारे कश्मीरी पंडित एकत्रित होते हैं तो आपसी एकता का भी एहसास होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 17:45 IST
Source link