India A vs England Lions: विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके शतक जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपना मजबूत दावा पेश किया है. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ए शनिवार 20 जनवरी को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच को ड्रा कराने में सफल रहा. भारतीय टीम के सामने 490 रन का मुश्किल लक्ष्य था. अंपायरों ने जब चौथे और अंतिम दिन मैच ड्रॉ समाप्त करने का फैसला किया, तब भारत ने 125 ओवर में 5 विकेट पर 426 रन बनाए थे. इस तरह से लक्ष्य से भारत 64 रन पीछे रह गया.
भारत ने जड़ा शानदार शतकभरत टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने इस मैच में 165 गेंद पर 15 चौकों की मदद से नाबाद 116 रन बनाकर टीम में अपनी दावेदाकी मजबूत कर ली है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह राहत की बात है, क्योंकि वह भरत को सपोर्ट करते रहे हैं. भारत की यह पारी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज सीरीज से पहले उनके प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.
शतक से चूके साई सुदर्शन
तीसरे दिन मानव सुथार ने 254 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें 16 चौके शामिल हैं. इनमें से 10 चौके उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर कैलम पार्किंसन (182 रन देकर तीन विकेट) की गेंदों पर लगाए. साई सुदर्शन (208 गेंद पर 97 रन) शतक से चूक गए. भारत ने पूरे दिन केवल सुदर्शन का विकेट गंवाया. उनके आउट होने के बाद भरत और सुथार ने छठे विकेट के लिए 54.5 ओवर में 207 रन की अटूट साझेदारी की और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे.
दूसरे और तीसरे मैच के लिए ये है भारत का स्क्वॉड
BCCI ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान 19 जनवरी को कर दिया है. झारखंड के 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को इन अनौपचारिक टेस्ट के लिए पहली बार भारत ए टीम में शामिल किया गया है. कोना भरत और ध्रुव जुरेल के इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद कुशाग्र और उपेंद्र यादव भारत ए टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इन दो मैच के लिए टीम में लिया गया है, जबकि रिंकू सिंह अंतिम मैच में सरफराज खान की जगह लेंगे.
दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप और यश दयाल.
तीसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.