Vaibhav Suryavanshi: 13 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए बेताब हैं. ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इससे भी ज्यादा खुशी वैभव को द्रविड़ की कोचिंग में खेलने की है. सूर्यवंशी कम उम्र में आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे. सूर्यवंशी ने कहा कि वह राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं.
क्या बोले सूर्यवंशी?
सूर्यवंशी ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे वाकई खुशी है कि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है. मैं आईपीएल में खेलने से ज्यादा राहुल द्रविड़ सर के मार्गदर्शन में खेलने के लिए उत्साहित हूं. मैं उनकी कोचिंग में खेलने के लिए खुश हूं. आईपीएल के लिए मेरे पास कोई रणनीति नहीं है. मैं बस वैसे ही खेलूंगा जैसा मैं खेलता हूं.
अंडर-19 में भारत की हुई हार
भारतीय टीम को हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में हार का सामना करना पड़ा था. टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर खिताब जीतने में विफल रही. सूर्यवंशी की टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग देखने को मिली. उन्होंने एक के बाद एक दमदार पारियां खेली. सूर्यवंशी ने भारत की हार के बाद भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें.. 6, 6, 6… रहाणे की चकाचौंध में फीकी पड़ी 30 लाख के बल्लेबाज की आतिशी पारी, छक्कों में करता है डील
क्या बोले सूर्यवंशी?
सूर्यवंशी ने पीटीआई वीडियो से कहा ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे दिन भी आते हैं जब टीम की बल्लेबाजी चरमरा जाती है. फाइनल में हमारे साथ यही हुआ.’ 199 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 118 रन के स्कोर पर सिमट गई थी.