KAMIR QUARAISHI
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा की साइबर सेल और थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. करोड़ों की ठगी करने वाले 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह शातिर क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 40 से 80 प्रतिशत तक का लाभ देकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. अभी तक लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी यह आरोपी कर चुके हैं.
दरअसल, थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्रिप्टोकरेंसी के नाम से लोगों से ठगी की जा रही है. लालच देकर 40 से 80 प्रतिशत तक का लाभ देने की बात करते हैं. उसके बाद अपने जाल में फंसा कर लोगों को ठग लेते हैं. यह आरोपी विदेश में बैठे लोगों से ठगी करते थे.
3 शातिर साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना मिलने पर जाल बिछाया और तीन शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया. यह लोग इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और जी मेल के माध्यम से फेक आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फसाते थे. उसके बाद क्रिप्टोकरेंसी में 40 से 80 प्रतिशत तक का लाभ देने की बात कह कर उनको अपने जाल में फसा लेते थे. फिर पैसे ट्रांसफर कर उनसे ठगी करते थे. अभी तक यह लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Fatehpur News: सिर्फ 100 रुपये के लिए हुई थी तांत्रिक की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने गैंग के सरगना के साथ दो एजेंट को भी गिरफ्तार किया है. एजेंट सम्राट और यशवीर मास्टरमाइंड अमन के कॉलेज के फ्रेंड हैं. यह लोग भरोसा दिलाने के लिए ड्रीम्स कार्ड नाम की कंपनी का इस्तेमाल करते थे. सम्राट और यशवीर सोशल मीडिया से ठगी करने के लिए लोगों को चिन्हित करते थे और इसके बदले में अमन उन्हें 50 प्रतिशत तक पैसे देता था. अमन ठगी करने के बाद इन दोनों एजेंटों को 50 प्रतिशत देता था. पुलिस ने अब इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
.Tags: Agra news, Crime News, Crypto currency, UP newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 17:52 IST
Source link