उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं. उस्मान ख्वाजा पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और उनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को इस्लामाबाद में हुआ था. मौजूदा समय में उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्रिकेटर हैं. उस्मान ख्वाजा 79 टेस्ट मैचों में 5867 रन, 40 वनडे मैचों में 1554 रन और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 241 रन बना चुके हैं. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं और पाकिस्तान से उनका खास कनेक्शन है. दरअसल, इस कंगारू क्रिकेटर का जन्म इस्लामाबाद में हुआ, लेकिन जब वे 5 साल के थे, तब उनकी फैमिली ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो गई. उन्होंने साल 2010-11 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट खेला था.
क्रिकेटर से शादी करने के लिए मुसलमान बन गई ये टीवी रिपोर्टर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प रही है. उस्मान ख्वाजा ने दिसंबर 2016 में रेचल मैकलेनन से इंगेजमेंट की थी. 6 अप्रैल 2018 को उस्मान ख्वाजा ने अपनी रेचल मैकलेनन के साथ शादी की थी. रेचल मैकलेनन उस वक्त रोमन कैथेलिक क्रिश्चियन थीं. रेचल मैकलेनन ने उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया था. उस्मान और रेचल एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे जिसके बाद उस्मान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने का फैसला किया.
प्यार के लिए तोड़ दी धर्म की दीवार
उस्मान ख्वाजा और रेचल मैकलेनन की मुलाकात यूनिवर्सिटी के दिनों में हुई थी और यहीं से उनकी प्रेम कहानी परवान चढ़ी. शादी करने से पहले दोनों ने कुछ सालों तक डेट किया. रेचल मैकलेनन जो मूल रूप से एक कैथोलिक परिवार से हैं, उन्होंने शादी से पहले अपना धर्म बदलने और इस्लाम अपनाने का फैसला किया. इस जोड़ी ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की और तीन साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने 6 अप्रैल 2018 को शादी कर ली. उस्मान ख्वाजा और रेचल मैकलेनन की प्रेम कहानी बहुत प्यारी है. रेचल मैकलेनन तब से अपने पति के लिए एक सपोर्ट सिस्टम रही हैं.
कौन हैं ख्वाजा की पत्नी ?
उस्मान ख्वाजा और रेचल मैकलेनन दो बेटियों, आयशा राहिल ख्वाजा और आयला फोजिया मिशेल के माता-पिता हैं. रेचल मैकलेनन उम्र में उस्मान ख्वाजा से 9 साल छोटी हैं. रेचल मैकलेनन ने बताया था कि उन पर धर्म बदलने को लेकर कोई दवाब नहीं डाला गया था. उस्मान ख्वाजा और रेचल मैकलेनन की शादी इस्लामिक रिति रिवाज से हुई थी. 21 जनवरी 1987 को सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में जन्मी, रेचल मैकलेनन 7क्रिकेट के साथ जुड़ी हुई हैं. रेचल मैकलेनन एक बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और रिपोर्टर हैं.
क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा भी क्वालिफाइड कमर्शिअल पायलट
वहीं, उस्मान ख्वाजा प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक क्वालिफाइड कमर्शिअल पायलट भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स से एविएशन में बैचलर डिग्री ली है. उस्मान ख्वाजा का ड्राइविंग लायसेंस बाद में बना था जबकि उनका कमर्शिअल पायलट का लायसेंस पहले बन गया था. ख्वाजा को हमेशा से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. साल 2010 में उस्मान को ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम में पहली बार 17 सदस्यीय टीम में चुना गया. सीरीज के तीसरे मैच में रिकी पोंटिंग की उंगुली में चोट लगने के कारण उस्मान का नाम आगे लाया गया था.