क्रिकेट से संन्यास के बाद भी जबरदस्त कमाई करते हैं इरफान पठान, BCCI से मिलती है इतनी पेंशन

admin

क्रिकेट से संन्यास के बाद भी जबरदस्त कमाई करते हैं इरफान पठान, BCCI से मिलती है इतनी पेंशन



इरफान पठान ने भारत के लिए साल 2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी. इरफान पठान की गेंदबाजी में गजब की स्विंग थी, जिसके चलते उन्हें खेलना बहुत मुश्किल होता था. इरफान पठान भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया हुआ है. इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इरफान पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.
इरफान पठान को मिलती है इतनी पेंशन
इरफान पठान को क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद BCCI से अच्छी खासी पेंशन मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान पठान को BCCI से हर महीने 60 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के मुताबिक अगर कोई क्रिकेटर भारत के लिए पांच या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलता है तो उसे क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन मिलेगी. इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट, 120 वनडे मैचों में 173 विकेट और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 विकेट झटके हैं.
लगभग 60 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इरफान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इरफान पठान की कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ रुपये है. वडोदरा में इरफान पठान का आलीशान घर है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इरफान पठान ने अपने पास मर्सिडीज बेंज, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी शानदार गाड़ियां रखी हुई हैं. इरफान पठान कमेंट्री से भी अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं.
इरफान पठान की पत्नी बेहद खूबसूरत
इरफान पठान की पत्नी सफा बेग बेहद खूबसूरत हैं. सफा बेग और इरफान की मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी. जिसके बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी. सफा बेग मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल भी रह चुकी हैं और उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपी है. सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं.



Source link