Team India Cricketer: भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबाती रायडू को अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान सेलेक्शन में धोखे का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हाल ही में इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे धोनी की इस टीम ने अपना पांचवां IPL का खिताब जीता था. अंबाती रायडू अब अपना राजनीति में करियर बनाने जा रहे हैं. अंबाती रायडू आंध्र प्रदेश में राजनीति में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की सदस्यता लेने की संभावना है.
राजनीति में करियर बनाने उतरेगा टीम इंडिया का ये स्टार37 वर्षीय अंबाती रायडू ने अपना आखिरी क्रिकेट मैच 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL फाइनल में खेला था. अंबाती रायडू ने अपने मूल गुंटूर जिले के दौरे के दौरान अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि रायुडू, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश और हैदराबाद दोनों का प्रतिनिधित्व किया है, जो अब राज्य के विभाजन के बाद तेलंगाना का हिस्सा है. रायडू ने कहा कि वह जमीनी स्तर पर लोगों के सामने आने वाले मुद्दों को समझने के लिए पिछले कुछ दिनों से गुंटूर जिले का दौरा कर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए खेले कई मैच
रायडू ने कहा, ‘मैं लोगों की सेवा करने के लिए जल्द ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में प्रवेश करूंगा. इससे पहले, मैंने लोगों की नब्ज जानने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने का फैसला किया है.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय बल्लेबाज लोगों की जरूरतों को जानने के लिए गुंटूर के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं और उन्हें पूरा करने के लिए वह क्या कर सकते हैं. अंबाती रायडू ने 55 वनडे मैचों में 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में अंबाती रायडू का बेस्ट स्कोर 124 रन है. अंबाती रायडू ने इसके अलावा 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 रन बनाए हैं.
2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे
रायडू ने कहा, ‘मैं एक ठोस कार्य योजना लेकर आऊंगा कि राजनीति में कैसे जाना है और मैं कौन सा मंच चुनूंगा.’रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिकेटर ने उन अटकलों का खंडन किया कि वह गुंटूर या मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थे. रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि रायडू ने हाल ही में अमीनाबाद गांव में मुलंकारेश्वरी मंदिर का दौरा किया और विशेष प्रार्थना की. उन्होंने फिरंगीपुरम में साई बाबा मंदिर और बाला येसु चर्च में भी प्रार्थना की.
क्रिकेट में सेलेक्टर्स ने दिया धोखा!
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एक नंबर-4 के बल्लेबाज के लिए तरस रही थी जिसकी कमी अंबाती रायडू पूरा भी कर चुके थे, लेकिन जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया चुनी गई तो अंबाती रायडू को अचानक से इग्नोर कर दिया गया और उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दे दिया गया. 2019 वर्ल्ड कप में अंबाती रायडू टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार थे. अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप में अचानक सेलेक्टर्स ने टीम से बाहर कर दिया. इसके बाद अंबाती रायडू ने इस फैसले का विरोध जताते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ICC वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम इंडिया में शामिल करते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर टीम को 3D ऑप्शन (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) प्रदान करेंगे. इस बयान के बाद अंबाती रायडू ने चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैंने 3D चश्मे का पेयर ऑर्डर किया है वर्ल्ड कप देखने के लिए.’