क्रिकेट के मैदान पर एक शर्मनाक घटना देखने को मिली है. पाकिस्तान का एक क्रिकेटर मैच के दौरान दर्शकों से भिड़ गया. एक वक्त पर हालात ऐसे हो चुके थे कि समय पर सुरक्षाकर्मी नहीं रोकते तो फैंस और पाकिस्तानी क्रिकेटर के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती. पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह ने शनिवार को माउंट माउंगानुई के ‘बे-ओवल’ मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में हार का सामना करने के बाद आपा खो दिया.
क्रिकेट के मैदान पर शर्मनाक घटना
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह कुछ फैंस की ओर आक्रामक अंदाज में दौड़ पड़े और अपना आपा खो दिया. खुशदिल शाह की ‘बे-ओवल’ मैदान में और दो अफगान दर्शकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद यह टकराव शुरू हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार, खुशदिल को स्टैंड में मौजूद कुछ लोगों ने अपशब्द कहे और कथित तौर पर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.
(@mufaddal_vohra) April 6, 2025
(@MithilaWaala) April 5, 2025
(@qas58) April 5, 2025
पीसीबी ने जारी किया बयान
पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने विदेशी दर्शकों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा की है. आज मैच के दौरान विदेशी दर्शकों ने मैदान पर मौजूद क्रिकेटरों पर अनुचित टिप्पणियां कीं.’ पीसीबी ने अपने बयान में आगे कहा कि जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे, तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा न करने का आग्रह किया. जवाब में, अफगान दर्शकों ने पश्तो में और भी अनुचित भाषा का इस्तेमाल करके स्थिति को और बिगाड़ दिया.
उपद्रवी दर्शकों को बाहर निकाल दिया गया
पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद, स्टेडियम के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और दोनों उपद्रवी दर्शकों को बाहर निकाल दिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खुशदिल शाह भावुक होकर प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे थे और उपद्रवी दर्शकों की ओर बढ़ते हुए दिख रहे थे. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा पहले से ही उथल-पुथल भरा रहा है और उसे सभी प्रारूपों में पराजय का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के दौरे पर पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज 1-4 और वनडे सीरीज 0-3 से गंवा बैठी.