क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ फील्डर, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी| Hindi News

admin

क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ फील्डर, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी| Hindi News



Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई वनडे सीरीज के पहले ही मैच में शनिवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में कैच पकड़ने के दौरान न्यूजीलैंड का एक फील्डर चूक गया और गेंद उसके चेहरे पर आंख के पास जाकर लगी. गेंद लगते ही क्रिकेटर का चेहरा लहूलुहान हो गया और उसे आनन-फानन में मैदान से बाहर ले जाया गया. इस घटना के बाद स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल था और फैंस हैरानी से देखते रह गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा हादसा
दरअसल, ये हादसा न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रवींद्र के साथ पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर के दौरान हुआ. 25 वर्षीय रचिन रवींद्र डीप स्क्वायर लेग पर तैनात थे. 38वें ओवर में कीवी स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने बड़ा शॉट खेल दिया, जिसके बाद गेंद सीधे रचिन रवींद्र के पास पहुंची. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में गेंद को ट्रैक करने में कठिनाई हो रही थी. कैच लेने के दौरान रचिन रवींद्र चूक गए और गेंद आंख के पास उनके चेहरे पर लग गई. रचिन रवींद्र के चेहरे से खून बहने लगा, जिससे दर्शकों में तत्काल चिंता फैल गई.
(@TotalCricket18) February 8, 2025

(@CricCrazyJohns) February 8, 2025

 (@FanCode) February 8, 2025

रचिन रवींद्र का इलाज किया गया
घटना के बाद मैदान पर ही चिकित्साकर्मियों ने रचिन रवींद्र का इलाज किया, जिसके बाद उन्हें खून बहने से रोकने के लिए माथे पर पट्टी बांधकर मैदान से बाहर जाते देखा गया. चेहरे पर तौलिया लपेटे रचिन रवींद्र को चिकित्साकर्मियों के साथ मैदान से बाहर ले जाया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने बताया, ’38वें ओवर में कैच लेने के प्रयास में गेंद लगने के कारण रचिन रवींद्र को मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनके माथे पर चोट लगी है, जिसका उपचार किया गया है, अभी वह ठीक हैं. वे अपने पहले एचआईए (हेड इंजरी असेसमेंट) से ठीक हो गए हैं और एचआईए प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी.’
यह मैच एक ट्राई वनडे सीरीज का हिस्सा
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पहले रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे मैच में 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर अपनी टीम के प्रदर्शन में योगदान दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330-6 का मजबूत स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड ने आखिरकार पाकिस्तान पर इस मैच में 78 रनों के अंतर से जीत हासिल की. ​​यह मैच एक ट्राई वनडे सीरीज का हिस्सा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल था. यह ट्राई वनडे सीरीज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए खेली जा रही है.



Source link