Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ‘वन मैन आर्मी’ जसप्रीत बुमराह साबित हुए. जिन्होंने अकेले ही मेजबानों को पापड़ बेलने पर मजबूर किया. लेकिन अगर उन्हें भारत के एक और घातक गेंदबाज का साथ मिलता तो रिजल्ट कुछ और ही होता. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ‘गुड न्यूज’ आ चुकी है, क्योंकि टीम इंडिया को जिस खूंखार गेंदबाज की तलाश थी अब वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
19 फरवरी से शुरू टूर्नामेंट
WTC फाइनल से बाहर होने के बाद बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोडमैप तैयार करने में जुट चुका है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड के लिए निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स को माथापच्ची करनी पड़ेगी. लगभग डेढ़ साल से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने वापसी की हुंकार भर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.
घरेलू क्रिकेट में मचाई थी धूम
लंबे समय से मोहम्मद शमी की वापसी के लिए खबरें आती रही हैं. उनके भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान उनके पैर में सूजन देखने को मिली. जिसके बाद शमी पर रिस्क नहीं लिया गया. अब इंग्लैंड सीरीज में वह वापसी के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से टी20 और इसके बाद वनडे सीरीज खेलेगी. शमी ने अपनी तैयारी का वीडियो शेयर किया है जिसमें डंडे उखाड़ते नजर आए.
(@mufaddal_vohra) January 7, 2025
ये भी पढ़ें.. अब फॉर्म नहीं… यूं बचेगी रोहित-कोहली की डूबती नैया, गावस्कर ने कर दिया खुलासा
वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा दी थी. शमी को देरी से टीम इंडिया में शामिल किया गया और फिर उन्होंने एक के बाद एक पंजे खोले. शमी वर्ल्ड कप 2023 में टॉप विकेट टेकर साबित हुए थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी दहशत देखने को मिलेगी.