‘क्रिकेट के भगवान’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकले किंग कोहली, 50वां वनडे शतक जड़कर रचा इतिहास| Hindi News

admin

alt



Virat Kohli Record: ‘किंग कोहली’ आखिरकार ‘क्रिकेट के भगवान’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला है. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 50वां वनडे शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. व‍िराट कोहली इसी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं.
‘क्रिकेट के भगवान’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकले किंग कोहलीव‍िराट कोहली के अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक हो गए हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में कुल 49 शतक जमाए थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर 2023 के दिन को विराट कोहली ने यादगार बना दिया है. आज से पहले तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक नहीं ठोक पाया था, लेकिन विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में आखिरकार  50 वनडे शतक जड़ने का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. 
वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक
1. विराट कोहली (भारत) – 50
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49
3. रोहित शर्मा (भारत) – 31
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 27
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने ठोका 80वां शतक
विराट कोहली ने इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 80 शतक पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं. दिग्गजों की इस लिस्ट में 80 शतकों के साथ धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग 71 इंटरनेशनल शतकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा 63 इंटरनेशनल शतकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 80 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक 



Source link