Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट इतिहास में कई शानदार जोड़ियां बनीं, जिन्होंने मैदान पर रनों का अंबार लगाया. लेकिन हम आपको ऐसी खौफनाक भारतीय जोड़ी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने वनडे क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप ही नहीं की, बल्कि दुनियाभर में अपना खौफ भर दिया. इस जोड़ी ने मैदान पर ऐसा रनों का तांडव किया कि क्रिकेट जगत में खलबली मच गई. इन दोनों बल्लेबाजों को एकसाथ देख गेंदबाज भी थरथराने लगते थे.
ODI की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
यूं तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स के नाम है. दोनों ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन बनाकर एक अटूट रिकॉर्ड कायम किया था. साल 2019 में वेस्टइंडीज के दिग्गज शाई होप और जॉन कैमबेल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन नाकाम रहे. इन दोनों का नाम 365 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहा. इस बीच इन दोनों जोड़ियों ने जिस जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा वो थे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़, जिनकी वनडे क्रिकेट में दहशत देखने को मिलती थी.
1999 में बनाया था महारिकॉर्ड
साल 1999, नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैदान में उतरी. ओपनर सौरव गांगुली जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन फिर जो हुआ उसने क्रिकेट जगत को हिला दिया. सचिन और द्रविड़ ने कीवी गेंदबाजों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर किया. मास्टर ब्लास्टर ने 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 गेंद में 186 रन बनाए जबकि राहुल द्रविड़ ने 153 गेंद में 153 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 331 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई.
ये भी पढ़ें… असंभव: ब्रैडमैन-लारा सब फेल… ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे भयानक तिहरा शतक, भारतीय बैटर ने खड़े-खड़े ठोके थे 292 रन
6 महीने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
यह पहली बार नहीं था जब टीम इंडिया की तरफ से 300+ रनों की पार्टनरशिप देखने को मिली थी. सचिन-द्रविड़ ने 331 रन की साझेदारी कर अपनी टीम का ही रिकॉर्ड 6 महीने में ध्वस्त कर दिया. मई 1999 में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने खूंटा गाड़ लिया था. ये दोनों श्रीलंका की बखिया उधेड़ चुके थे. उस दौरान इस जोड़ी ने 318 रन बनाए थे, द्रविड़ ने 145 जबकि गांगुली ने 183 रन ठोके थे. इन दो भारतीय जोड़ियों का खौफ दुनियाभर की टीमों में पैदा हो गया था. शायद ही सालों तक कोई भारतीय जोड़ी 331 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाब होगी. कोई भी भारतीय जोड़ी 25 साल से इस रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं कर पाई है.