क्रिकेट इतिहास में छोटे कद के कई क्रिकेटर्स ने अपना जलवा दिखाया है. हालांकि एक क्रिकेटर की हाइट के बारे में जानकर फैंस दंग रह जाएंगे. क्रिकेट जगत में 4 फुट 9 इंच की हाइट का एक बल्लेबाज अपने तूफानी खेल से पूरी दुनिया को हैरान कर चुका है.
क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटे कद का खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वैन विक दुनिया के सबसे छोटे कद के क्रिकेट खिलाड़ी हैं. क्रूगर वैन विक की लंबाई 4 फुट 9 इंच है. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे क्रूगर वैन विक इस देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए क्योंकि, मार्क बाउचर की वजह से वह पिछड़ गए.
दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड चले गए
क्रूगर वैन विक इसके बाद न्यूजीलैंड चले गए. क्रूगर वैन विक ने न्यूजीलैंड के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.31 की औसत से कुल 341 रन बनाए हैं. क्रूगर वैन विक के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में क्रूगर वैन विक का बेस्ट स्कोर 71 रन है.
छोटे कद के बावजूद बल्लेबाजी में काफी सक्षम
छोटे कद के बावजूद भी क्रूगर वैन विक बल्लेबाजी करने में काफी सक्षम थे. क्रूगर वैन विक ने अपने करियर में 138 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 6734 रन बनाए, जिनमें 7 शतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्रूगर वैन विक का बेस्ट स्कोर नाबाद 178 रन रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्रूगर वैन विक ने 415 कैच लपकने के अलावा 20 स्टंपिंग भी की है.
टी20 क्रिकेट में 14 छक्के ठोके
10 दिसंबर 2015 को क्रूगर वैन विक ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. क्रूगर वैन विक ने न्यूजीलैंड के लिए 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23 कैच लपकने के अलावा 1 स्टंपिंग भी की. टी20 क्रिकेट में क्रूगर वैन विक ने 80 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 877 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में क्रूगर वैन विक ने 14 छक्के भी ठोके हैं.