क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस पर सट्टेबाजी का खेल, 300 रु में लोगों को आईडी-पासवर्ड, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

admin

क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस पर सट्टेबाजी का खेल, 300 रु में लोगों को आईडी-पासवर्ड, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़



नोएडा. उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विभिन्न खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अपर पुलिस उपायुक्त ( जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया, ‘गिरफ्तार लोगों की पहचान रोहित शर्मा, पंकज कुमार, सचिन कुमार, रविंद्र कुमार, अभिषेक कुमार तथा राजन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पास से 21 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, 31 बैंक चेकबुक, 49 एटीएम कार्ड, पांच बैंक पासबुक, सात फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं.’

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: क्या है PM मोदी का अयोध्या का शेड्यूल, किस-किस से करेंगे मुलाकात, जानें सबकुछ

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘यह गिरोह एक वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन सट्टा लगाते थे और लोगों से लगवाते थे. पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस वेबसाइट को संचालन छत्तीसगढ़ के भिलाई का निवासी सुभाष चंद्र का करता है और वह ही ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए लोगों को आईडी और पासवर्ड देता है. गिरोह द्वारा वेबसाइट पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस आदि खेलों पर सट्टा लगाया जाता था.’

कठेरिया ने बताया कि सट्टा लगाने के लिए एक ग्राहक से कम से कम 300 रुपये लिये जाते हैं, जिसके बाद ही उन्हें ‘लिंक’ भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और प्रिंस, रवीश, मनीष तथा सुभाष के नाम के कथित आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
.Tags: Noida Police, Online gameFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 23:49 IST



Source link