नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. इसी के साथ टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये टीम इंडिया की पहली जीत है. बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही कप्तानी छोड़ चुके हों, लेकिन आज मैदान पर उनका दबदबा देखने को मिला. कई बार तो विराट रोहित को ही समझाते हुए नजर आए.
मैदान पर विराट का दबदबा
परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पहला मुकाबला था, तो वहीं विराट कप्तानी में उनकी मदद करते हुए नजर आए. मैच में एक मौका तो ऐसा आया जब विराट रोहित (Rohit Sharma) को रिव्यू लेने के लिए फोर्स करते हुए नजर आए. बता दें कि वेस्टइंडीज की पारी के 22वें ओवर में युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने के लिए आए. तभी एक गेंद शामार ब्रुक्स के बल्ले का किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई. खिलाड़ियों के अपील करने के बाद मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दे दिया. जिसके बाद चहल ने रोहित को रिव्यू लेने के लिए कहा. हालांकि उसी वक्त ऋषभ पंत रोहित को रिव्यू के लिए मना कर रहे थे.
pic.twitter.com/cs8TC042YS
— Bleh (@rishabh2209420) February 6, 2022
तभी विराट कोहली (Virat Kohli) वहां आए और रोहित को रिव्यू लेने के लिए समझाने लगे. विराट ने रोहित को आते ही कही कि बल्ला बॉल और पैड दोनों पर लगा है. रोहित मुझे लगता है कि बैट लगा है. विराट की बात से सहमत होकर रोहित ने रिव्यू लिया. बता दें कि पहले रोहित रिव्यू लेने के लिए राजी नहीं थे, लेकिन विराट ने उन्हें आखिर में समझा ही दिया. रीप्ले में देखा गया कि विराट सही थे और बल्ले का किनारा लगा था और ब्रुक्स ऑउट दे दिए गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा का कमाल
इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 176 रनों पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आराम से सिर्फ 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी इस मैच में कमाल का रहा. भारत की ओर से कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 और दीपक हुड्डा ने नाबाद 26 रन बनाए. ईशान किशन ने भी 28 रन बनाए. विराट कोहली ने 8 और ऋषभ पंत ने 11 रनों की पारी खेली.
खास रहा 1000वां वनडे
टीम इंडिया का ये कुल 1000वां वनडे मैच था. 1000वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास रहा है. भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 48 सालों के वनडे इतिहास में मैन इन ब्लू ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) अपने नाम किए. टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. भारतीय टीम के हजार वनडे मैचों की राह में कई शानदार पल भी आए, जब महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व विजेता बनाया था. फैंस के जेहन में आज भी वो याद ताजा है.
Source link