Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बड़ी उम्मीदें लेकर गई, लेकिन 1-3 से हार का जख्म लेकर लौटी. इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित समेत पूरी टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. दिग्गज सुनील गावस्कर एक बार फिर कप्तान, कोच और उप कप्तान पर बरसते नजर आए हैं. उन्होंने तीनों पर तंज कसते हुए कहा कि टीम बिना कप्तान, कोच और उप-कप्तान के खेल रही थी. इससे पहले भी गावस्कर टीम इंडिया की खामियां गिना चुके हैं.
गावस्कर ने की बदलाव की मांग
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार के एक कॉलम में लिखा, ‘लगातार दो टेस्ट सीरीज हारने और बुरी हार के बाद, बाकी अंतरराष्ट्रीय सीजन के बारे में एक नीरस भावना है. नई सीरीज की प्रत्याशा में जो उत्साह आमतौर पर होता है वह नहीं दिखता है और मैदान पर जो उदासीनता फैंस में साफ नजर आती है. ऐसी स्थिति में पहला निर्णय यह लेना है कि क्या तत्काल भविष्य को देखना है या भारतीय क्रिकेट को फिर से कैसे आगे बढ़ाना है. इस पर आगे देखना होगा.
कमियों को न करें इग्नोर- गवास्कर
गावस्कर ने आगे लिखा, ‘अगले कुछ महीने सीमित ओवरों के क्रिकेट और आईपीएल के इर्द-गिर्द ही रहने वाले हैं. ऐसे में सफेद गेंद के प्रदर्शन से हमें टेस्ट क्रिकेट की कमियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इन पर भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए नया चक्र जून के मध्य से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा.’
ये भी पढ़ें… स्मृति मंधाना ने 18 नंबर जर्सी की रखी लाज, विराट की तरह बना रहीं रिकॉर्ड्स, राजकोट में रचा इतिहास
कप्तान, कोच की कर दी आलोचना
गावस्कर ने कप्तान, कोच को टारगेट करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में जो गलतियां की गईं, उन्हें दोहराया नहीं जाना चाहिए. टीम को इंग्लैंड में एक समूह में पहुंचना चाहिए न कि चार बैचों में, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में किया गया था. ऑस्ट्रेलिया में पहले दो दिनों तक टीम कप्तान, उप-कप्तान और कोच के बिना थी. इससे घरेलू टीम को किस तरह का संदेश जाता है.’