कप्तान रोहित ने उठाया बड़ा कदम, ‘करो या मरो’ के मैच में इस खिलाड़ी का काट दिया पत्ता| Hindi News

admin

कप्तान रोहित ने उठाया बड़ा कदम, 'करो या मरो' के मैच में इस खिलाड़ी का काट दिया पत्ता| Hindi News



IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की भलाई के लिए एक फ्लॉप खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी सौंपी है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 8 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत को अब सीरीज में बने रहने के लिए पुणे में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
कप्तान रोहित ने उठाया बड़ा कदम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल को बाहर कर दिया है. केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की एंट्री हुई है. बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम की हार के लिए केएल राहुल बहुत हद तक जिम्मेदार रहे थे. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट में सबसे बड़े विलेन साबित हुए थे. बेंगलुरु टेस्ट में केएल राहुल ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल में डालने का काम किया था. टीम इंडिया को इस बल्लेबाज से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उसने टीम मैनेजमेंट और करोड़ों भारतीय फैंस का भरोसा तोड़ दिया.
इस खिलाड़ी का काट दिया पत्ता
केएल राहुल पहले टेस्ट मैच के दौरान अपने ही होम ग्राउंड बेंगलुरु में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में जीरो और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत ने मिलकर भारत को बेंगलुरु टेस्ट में संजीवनी देने का काम किया था. सरफराज खान और ऋषभ पंत ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन जोड़े और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सरफराज खान ने 150 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 99 रनों की पारी खेली थी. सरफराज खान जब आउट हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बढ़त 52 रन की थी. इसके बाद केएल राहुल क्रीज पर आए तो उम्मीद थी कि वह ऋषभ पंत के साथ मिलकर एक बड़ी पार्टनरशिप करेंगे और भारत को कम से कम 200 रन की बढ़त दिलाएंगे.
तोड़ दिया फैंस का भरोसा
सरफराज खान के बाद ऋषभ पंत (99) आउट हुए तो पूरी जिम्मेदारी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पर थी कि वह कम से कम भारत को एक लड़ने लायक टारगेट तक पहुंचाएंगे. केएल राहुल ने इस नाजुक मौके पर हथियार डाल दिए और 12 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल के आउट होते ही भारत की पूरी पारी बिखर गई. भारत ने दूसरी पारी में अपने आखिरी 7 विकेट महज 54 रनों के अंदर ही गंवा दिए. 408/4 के स्कोर से टीम इंडिया की पारी 462 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड को इसके बाद जीत के लिए 107 रन का आसान सा टारगेट मिला, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. केएल राहुल के कारण इस तरह भारत यह मैच 8 विकेट से हार गया.
नंबर-6 बैटिंग पोजीशन पर नाकाम
केएल राहुल नंबर-6 बैटिंग पोजीशन पर भी नाकाम साबित हुए हैं. इसलिए आखिरकार केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा है. सरफराज खान अब नंबर-6 बैटिंग पोजीशन पर खेलेंगे, क्योंकि 150 रन बनाने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर ही नहीं किया जा सकता था. टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने अपनी आखिरी 5 पारियों में 16, 22*, 68, 0 और 12 रन के स्कोर बनाए हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए अभी तक 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 2981 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 8 शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं. केएल राहुल का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 199 रन है. टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 बैटिंग पोजीशन पर सरफराज खान केएल राहुल से बेहतर बल्लेबाज साबित होंगे.



Source link