SA vs PAK 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचनाएं खत्म नहीं होती की ट्रोल आर्मी को नया टॉपिक मिल जाता है. ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच पहले टी20 में हुआ. मुकाबले में पाकिस्तान को 11 रन से हार मिली तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ फिर शुरू हो गई है. बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान रिमांड पर हैं क्योंकि दोनों दिग्गज 18 साल के गेंदबाज क्वेन मफाका के सामने फुस्स हो गए. नतीजन साउथ अफ्रीका की टीम ने हारी हुई बाजी मार ली.
अफ्रीका ने जीता था टॉस
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अफ्रीका ने महज 28 रन के स्कोर पर अपने 3 बल्लेबाजों को खोया. अबरार अहमद और अफरीदी ने ये शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन बैटिंग करने उतरे डेविड मिलर ने पाक टीम की खुशियों पर पानी फेर दिया. मिलर की आंधी ऐसी थी कि पाकिस्तान की सभी शक्तियां फेल नजर आईं. उन्होंने महज 40 गेंद में 8 छक्कों और 4 चौकों के दम पर 82 रन ठोक डाले.
जॉर्ज लिंडे ने मचाई तबाही
मिलर के छक्कों से पाकिस्तान उबरा नहीं था कि जॉर्ज लिंडे ने पाक गेंदबाजों के साथ खेला कर दिया. उन्होंने 24 गेंद में 3 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 48 रन बना दिए और टीम के स्कोर को 183 तक पहुंचाया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद को 3-3 विकेट मिले, लेकिन ये किसी काम के नजर नहीं आए, क्योंकि टीम के सामने 184 रन का लक्ष्य था.
ये भी पढ़ें.. 8 छक्के.. 4 चौके, LSG के 7.5 करोड़ वसूल, टी20 में तबाही मचा रहा खूंखार बल्लेबाज
फुस्स हुए बाबर
कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ बाबर आजम ओपनिंग करने उतरे. बाबर पर नजरें जम भी नहीं पाईं कि वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. एक छोर रिजवान ने पकड़ लिया और अर्धशतक ठोक मैच में जान डाल दी थी. लेकिन दूसरे छोर से सैम अयूब (31) के बाद किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. रिजवान 74 रन पर बैटिंग कर रहे थे और पाकिस्तान को 21 गेंद में महज 33 रन की दरकार थी. लेकिन इसके बाद गुच्छों में विकेट गिरे, रिजवान भी क्वेन मफाका का शिकार हुए और अफ्रीका ने 11 रन से मुकाबले को अपने नाम किया.
कौन रहा मैच का हीरो?
साउथ अफ्रीका की तरफ से मैच के हीरो जॉर्ज लिंडे साबित हुए. उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं. लिंडे ने 48 रन की पारी के साथ 4 विकेट झटके. भले ही लिंडे मैच के हीरो रहे, लेकिन जीत का क्रेडिट क्वेन मफाका को जाए तो भी गलत नहीं होगा. मफाका ने जीत की दहलीज पर खड़ी पाकिस्तान को रिजवान के रूप में झटका दिया और बाजी पलट दी थी.