लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत. चीन में Covid-19 महामारी ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. रोजाना लाखों के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार आ रही सूचनाओं के मुताबिक, चीन में अस्पताल से लेकर श्मशान तक हर जगह बस भीड़ नजर आ रही है. 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लखनऊ वासियों ने बहुत बुरा दौर देखा था. इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में लापरवाही चल रही है. सरकार अलर्ट है. कोविड-19 का प्रोटोकॉल लागू हो चुका है. इसके बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं और भीड़भाड़ वाली जगह पर बिना मास्क के जाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं.लखनऊ का सबसे बड़ा बाजार है अमीनाबाद बाजार, जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. वहां क्या हकीकत है इसकी पड़ताल करने जब हम पहुंचे तो कुछ ऐसा नजारा सामने आया. करीब 85 प्रतिशत लोगों ने मास्क नहीं पहना था. न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग नियम का ख्याल रख रहा है. पेश है खास रिपोर्ट.सरकार की फटकार का कर रहे इंतजार?अमीनाबाद बाजार के ज्यादातर लोगों से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि अभी कोविड-19 का माहौल लखनऊ में नजर नहीं आ रहा है. जब सरकार अनिवार्य करेगी तब मास्क लगाएंगे. इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने कहा कि हमारे लगाने से क्या होगा. एक हमारे लगाने से थोड़ी ना कुछ सुधार आएगा.घर पर भूल गईं मास्कवहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले जो जागरूक तो थे चीन के हालातों से और मास्क लगाना कितना जरूरी है इससे भी, इन सब के बावजूद उन्होंने मास्क नहीं लगाया था. इसके अलावा कुछ महिलाएं मिलीं, उन्होंने बताया कि मास्क घर पर ही भूल गई हैं. कुछ लोगों का यह कहना था कि जब हालात बुरे होंगे, तब लगाएंगे. इसके अलावा अमीनाबाद में ज्यादातर लोग ऐसे मिले, जो रुमाल से या दुपट्टा बांध कर काम चला रहे थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 13:36 IST
Source link