कोरोना के दौरान सेवा देने वालों को मिलेगी नौकरी, रंग लाई मेहनत

admin

कोरोना के दौरान सेवा देने वालों को मिलेगी नौकरी, रंग लाई मेहनत

सोनभद्र: कोविड काल में सेवा देने वाले कर्मचारियों को अब सेवा का मेवा मिलेगा. इससे उनका भविष्य कुछ बेहतर हो सकेगा. बता दें कि कोरोना महामारी में लोगों की जिंदगी बचाना स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बन गई थी. इस भयावह बीमारी से लोगों को बचाने के लिए सोनभद्र में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. बाद में उनकी सेवा विभाग द्वारा समाप्त कर दी गई. इससे उनके सामने रोजगार की चुनौती उत्पन्न हो गई. इससे वह अपनी नौकरी फिर से पाने के लिए लगे रहे. अब उनके लिए नौकरी का अवसर एक बार फिर खुल गया है.अब सोनभद्र में कोविड काल के दौरान तैनात कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति दी जाएगी. ऐसे संबंधित कर्मचारियों के शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है. कोविड काल के दौरान जिले में स्वास्थ्य विभाग में 52 कर्मचारियों की फार्मासिस्ट, वेंटिलेटर आपरेटर, वार्ड ब्वॉय, कंप्यूटर आपरेटर और सफाई कर्मचारी सहित अन्य पदों पर संविदा के माध्यम से न्युक्ति की गई थी. ऐसे कर्मचारियों को प्रत्येक महीने सेवा विस्तार कराना पड़ता था. इस समस्या को लेकर कर्मचारी भी लगातार आंदोलन कर रहे थे. जुलाई से उन्हें सेवा विस्तार भी नहीं मिला था.अब शासन के निर्देश के बाद इन कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इन्हें एनएचएम के तहत तैनात किया जाएगा. इसके लिए संबंधित कर्मचारियों का शैक्षणिक अभिलेख सत्यापन कराया जा रहा है. माना जा रहा की जल्द ही इन्हें फिर से विभाग में सेवा देने का आवास प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही इनके सामने रोजगार का गहराया संकट दूर हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की चली आ रही कमी भी कुछ हद तक दूर हो जाएगी. जिसका लाभ जनता को मिलेगा.FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 16:22 IST

Source link