Koneru Humpy World Rapid Chess Champion: भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने रविवार (29 दिसंबर) को न्यूयॉर्क में इतिहास रच दिया. उन्होंने विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में विजयी होकर ऐतिहासिक दूसरा खिताब जीता. हम्पी चीन की जू वेनजुन के बाद महिला वर्ग में एक से अधिक बार खिताब जीतने वाली दूसरी शतरंज खिलाड़ी बन गई हैं. 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने फाइनल राउंड में काले मोहरों से इरीन सुकंदर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
अंतिम मुकाबले में थी जीत की जरूरत
कोनेरू को चैंपियन बनने के लिए अंतिम मुकाबले में जीत से कम कुछ नहीं चाहिए था. यह भारतीय ग्रैंडमास्टर के लिए निर्णायक जीत थी. भारतीय नंबर-1 खिलाड़ी ने विश्व रैपिड चैंपियनशिप में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 11 में से 8.5 अंक हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया. 2019 में मॉस्को में जीत के बाद यह इस प्रारूप में उनका दूसरा खिताब है.
Congratulations to Humpy Koneru, the 2024 FIDE Women’s World Rapid Champion! #RapidBlitz #WomenInChess pic.twitter.com/CCg3nrtZAV
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 28, 2024
गुकेश के बाद हम्पी बनीं चैंपियन
शतरंज में यह भारत के लिए एक सनसनीखेज साल रहा है. कोनेरू हम्पी का रैपिड विश्व खिताब डी गुकेश द्वारा क्लासिकल प्रारूप में शतरंज विश्व चैम्पियनशिप जीतने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है. गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय व्यक्ति बने थे.
ये भी पढ़ें: भारत के करोड़ों फैंस को भावुक कर देगी Nitish Reddy की ये कहानी, पिता ने दिए बड़े-बड़े बलिदान
2012 में जीता था ब्रॉन्ज
कोनेरू ने पहली बार 2012 में मास्को में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी. 2019 में वह जॉर्जिया के बटुमी में चैंपियनशिप जीतकर सफलता के शिखर पर पहुंचीं, जहां उन्होंने चीन की लेई टिंगजी को हराया था. 2023 में समरकंद, उज्बेकिस्तान में चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. वह रूस की अनास्तासिया बोदनारुक के खिलाफ टाईब्रेक में खिताब से चूक गई थी.
ये भी पढ़ें: Video: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के नए स्टार को दिखाया आईना, मेलबर्न में ‘स्पेशल सेलिब्रेशन’ से मचाया तहलका
कोनेरू हम्पी का प्रदर्शन
रैपिड शतरंज में अपनी उपलब्धियों के अलावा, कोनेरू हम्पी ने अन्य प्रारूपों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2022 महिला विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. 2024 में महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के करीब पहुंची थीं. उन्होंने एक और रजत पदक जीता था.
Source link