Kolkata woman infected with HKU1 virus know symptoms and risk increasing factors | नई वायरस की दस्तक! कोलकाता की महिला HKU1 वायरस की चपेट में, जान लें लक्षण और जोखिम बढ़ाने वाले कारक

admin

Kolkata woman infected with HKU1 virus know symptoms and risk increasing factors | नई वायरस की दस्तक! कोलकाता की महिला HKU1 वायरस की चपेट में, जान लें लक्षण और जोखिम बढ़ाने वाले कारक



कोलकाता के गरिया क्षेत्र की एक 45 वर्षीय महिला को ह्यूमन कोरोनावायरस HKU1 (HCoV-HKU1) से संक्रमित पाया गया है. महिला को पिछले 15 दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर है.
ह्यूमन कोरोना वायरस HKU1 (HCoV-HKU1) बेटा कोरोनावायरस परिवार का सदस्य है, जिस परिवार में SARS और MERS वायरस भी शामिल हैं. हालांकि, HKU1 वायरस आमतौर पर हल्के श्वसन संक्रमणों से जुड़ा होता है, यह कभी-कभी गंभीर फेफड़े की संक्रमण जैसे निमोनिया या ब्रोंकाइटिस का कारण बन सकता है. यह वायरस श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता है. 
इसे भी पढ़ें- Liver Damage Causes: शरीर में इस विटामिन की कमी कारण से भी हो सकता है लिवर डैमेज
HKU1 वायरस के लक्षण
– लगातार खांसी- बहती नाक या नाक बंद होना- गले में खराश- बुखार- छींक आना- थकान- सिरदर्द- सांस की तकलीफ- निमोनिया या ब्रोंकाइटिस 
अधिक जोखिम में ये लोग 
– 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग- छोटे बच्चे और शिशु- अस्थमा या COPD जैसी पुरानी फेफड़ों की बीमारियों से ग्रसित लोग- कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग (जैसे कि कीमोथेरेपी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, या HIV/AIDS से पीड़ित लोग)- डायबिटीज और हार्ट डिजीज के मरीज
HKU1 वायरस कैसे फैलता है?
यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के संपर्क से. दूषित सतहों को छूने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूने से और संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने से होता है.
बचाव के उपाय
साबुन और पानी से हाथ धोएं, कम से कम 20 सेकंड तक. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनें. श्वसन संक्रमण के लक्षणों वाले लोगों से संपर्क से बचें. खांसते या छींकते वक्त मुंह और नाक को ढकें. स्वस्थ आहार लें, हाइड्रेटेड रहें और पर्याप्त आराम करें.
क्या हमें घबराने की जरूरत है?
कोलकाता में महिला का मामला एक अलग घटना है और यह एक महामारी की शुरुआत नहीं दर्शाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानव कोरोना वायरस HKU1 नया नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सामान्य श्वसन संक्रमणों से मिलते हैं, इसलिए इसके लिए परीक्षण कम होते हैं.
इसे भी पढ़ें- टॉवेल को कितनी बार धोना जरूरी? जानिए कैसे गंदा तौलिया बिगाड़ सकता है आपकी सेहत
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link