kolkata knight riders beat royal challengers bangalore match highlights varun cv sunil narine kkr vs rcb | KKR vs RCB: कोलकाता के गेंदबाजों के सामने नाचे विराट की टीम के बल्लेबाज, झर-झर कर गिरे विकेट

admin

Share



IPL 2023, KKR vs RCB Highlights : दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में अपनी पहली जीत दर्ज की. प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मुकाबले में कोलकाता टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी. केकेआर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (57) और शार्दुल ठाकुर (68) ने बल्ले से कमाल दिखाया. इसके बाद लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और युवा सुयश शर्मा ने धड़ाधड़ विकेट लिए. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्रीज पर नहीं टिक पाया आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज
कोलकाता ने 7 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए. विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए जिन्हें सुनील नरेन ने बोल्ड किया. इसके बाद कप्तान डुप्लेसी (23 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. फिर पारी के 8वें ओवर में वरुण ने दोहरे झटके दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (5) और चौथी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को शिकार बनाया.
सुयश ने अपने डेब्यू मैच में भी मचाया धमाल
आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा और पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई. अपने करियर का पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा सुयश शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. वरुण ने 3.4 ओवर में 15 रन देकर टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. आकाश दीप (17) को उन्होंने अपनी ही गेंद पर लपका और आरसीबी टीम की पारी समेट दी. आरसीबी के लिए माइकल ब्रैसवेल ने 19 जबकि डेविड विली ने नाबाद 20 रन बनाए.
शार्दुल ने जड़ा IPL में पहला अर्धशतक
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) ने तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेलीं. शार्दुल ने रिंकू सिंह (46 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी भी की. केकेआर का 12वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 89 रन था जिसके बाद ठाकुर और रिंकू ने 47 गेंद में छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया. ठाकुर ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए अपनी 29 गेंद की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया.
कर्ण और डेविड विली ने दिए झटके
इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा केकेआर का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा. गुरबाज 44 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े थे. रिंकू ने भी ठाकुर का अच्छा साथ निभाते हुए 33 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के लगाए जिसमें 101 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा. आरसीबी के लिए डेविड विली (एक मेडन, 16 रन देकर 2 विकेट) और कर्ण शर्मा (26 रन देकर 2 विकेट) ने एक ओवर में केकेआर को दोहरे झटके दिए लेकिन टीम के गेंदबाज ठाकुर की पारी पर लगाम नहीं कस सके.
शाहरुख और जूही की मौजूदगी रही खास
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुरबाज और वेंकटेश अय्यर (03) अपने घरेलू मैदान पर पारी का आगाज करने उतरे. बॉलीवुड स्टार और केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान के अलावा जूही चावला भी स्टेडियम में मौजूद रहीं. खचाखच भरे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरबाज ने तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश में मोहम्मद सिराज (44 रन देकर 1 विकेट) पर तीसरे ओवर में 2 चौके जड़े जिससे टीम के स्कोर में 14 रन का इजाफा हुआ. अपने पहले ओवर में केवल दो रन देने वाले विली ने अगले ओवर में एक खूबसूरत गेंद पर खराब फॉर्म में चल रहे अय्यर को बोल्ड कर घरेलू टीम को पहला झटका दिया और अगली ही गेंद पर क्रीज पर उतरे मनदीप सिंह के स्टंप उखाड़ दिए. यह ओवर मेडन रहा जो टी20 क्रिकेट में विरले ही दिखता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link