वाराणसी. ठंड और कोहरे के बीच बेजुबान जानवरों की जिंदगी बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में युवाओं ने अनोखा कदम उठाया है. युवाओं की ‘स्पेशल 40’ टीम ने ‘ऑपरेशन रोशनी’ की शुरुआत की है. इसके तहत शहर में घूमने वाले आवारा बेजुबानों को यह युवा वॉटर प्रूफ रिफ्लेटिव कॉलर बांध रहे हैं. इस स्पेशल कॉलर पर गाड़ियों की रोशनी पड़ते ही यह चमक उठती है, जिससे सड़कों पर कोहरे के वक्त गाड़ी चालक सावधान हो जाएंगे और जानवर वाहनों के नीचे कुचले नहीं जाएंगे.एनिमल लवर शिवम प्रजापति की पहल के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 40 छात्रों ने इस मुहिम की शुरुआत की है. बता दें कि, इन युवाओं ने अपनी पॉकेट मनी से कोहरे में बेजुबानों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. इस कॉलर बैंड को इन युवाओं ने ही तैयार किया है.500 बेजुबान जानवरों को पहनाया नेक बैंडइस मुहिम की शुरुआत करने वाले शिवम प्रजापति ने बताया कि अब तक उनकी टीम ने 500 बेजुबानों को यह वॉटर प्रूफ नेक बैंड पहनाया है, जिससे शहर के कई इलाके कवर हो गए हैं. अन्य इलाकों में भी जानवरों को नेक बैंड पहनाने का प्रयास जारी है.बता दें कि, कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण रात के वक्त बेजुबान जानवर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिससे कई बार उनकी मौत भी हो जाती है. ऐसे में जानवरों को रोड एक्सीडेंट से बचाने के लिए इन युवाओं ने यह अनोखी पहल की है. युवाओं की इस मुहिम की हर कोई तारीफ कर रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 14:01 IST
Source link