विशाल भटनागर/ मेरठ: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है. सर्दियों में विभिन्न क्षेत्रों में कोहरा छाया रहता है. जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई बार तो कोहरे के कारण बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा कोहरे में किस तरीके से आप सुरक्षित रहकर गाड़ी चलाएं, इसको लेकर ट्रैफिक एक्सपर्ट सुनील शर्मा से खास बातचीत की. जिन्होंने कोहरे के दौरान दुर्घटना से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताएं.
पीले कलर का रिफ्लेक्टर है बेहतर उपाय
सुनील शर्मा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि कोहरे में सफेद कलर की धुंध अधिक होने के कारण वाहन चालकों को सामने वाले वाहन की लाइट की रोशनी दिखाई नहीं देती है. जिससे कई बार दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में वाहन चालक या तो अपनी गाड़ियों में पीले कलर का रिफ्लेक्टर लगा लें या वाहन की लाइट में पीले कलर की पन्नी बांध लें. जिससे कि कोहरे के बीच भी पीछे वाले वाहन चालक को आपकी गाड़ी की लाइट का रिफ्लेक्टर दिखाई दे जाएगा. उससे संकेत मिल जाएगा. आगे कोई वाहन चालक चल रहा है. इससे दुर्घटना की संभावनाएं कम होती है.
व्हाइट पट्टी के सहारे चलाएं गाड़ी
सुनील शर्मा कहते हैं कि कोहरा अधिक होने के दौरान अगर आप गाड़ी चला रहे हैं. तो वाइट पट्टी का सहारा लें और डिवाइडर के सहारे ही गाड़ी को चलाएं. क्योंकि देखा जाता है कोहरे के दौरान अधिकतर लोग साइड में अपने वाहन को खड़ा करके रुक जाते हैं. जिससे कई बार तेज स्पीड की गाड़ी साइड से निकालने पर वह एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप वाइट पट्टी का सहारा लेते हुए गाड़ी को चलाएंगे. तो उस स्थिति में दुर्घटना की संभावनाएं न के बराबर रहेगी.
स्पीड का रखें विशेष ध्यान
वाहन चलाते समय आपको स्पीड का भी काफी ध्यान रखना होगा. अधिक कोहरे के बीच आप 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाएं. कोहरे के दौरान तेज गति में गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं. क्योंकि कई बार तेजगति के कारण किसी वाहन को जब हम ओवरटेक करते हैं. तो उससे दुर्घटना होने के चांसेस अधिक हो जाते हैं. हालांकि वह कहते हैं कि अगर कोहरे में अधिक आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
बताते चलें कि देखने को मिलता है कि कोहरे के दौरान नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं. क्योंकि अधिक सफेद कोहरा होने के कारण लोग तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. जिसमें कई बार उन्हें सामने वाले वाहन नहीं दिखाई देते हैं. इससे दुर्घटना बढ़ जाती है.
Tags: Hindi news, Local18, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 13:43 IST