अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. बात करें मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या की तो अयोध्या का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस है. आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के मध्य घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे की चादर से ढकी प्रभु राम की नगरी अयोध्या में श्रद्धालु भी सरयू में स्नान कर मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं.कोहरे से ढकी राम नगरीतापमान में आई गिरावट की वजह से अयोध्या में ठंड ने अब दस्तक दे दी है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है तो अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड का एहसास होने लगा है. पूरी राम की नगरी कोहरे के चादर से ढकी नजर आ रही है. दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु इस गुलाबी ठंडक का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.उनका कहना है कि यह ठंड शुरू है और कड़ाके की सर्दी का मौसम अब आ चुका है. श्रद्धालुओं ने कहा कि कोहरे की चादर से प्रभु राम की नगरी अयोध्या धाम भी नजर नहीं आ रही है. पहले हम लोग राम पथ बिरला धर्मशाला से ही मंदिर को देख लेते थे लेकिन कोहरे की वजह से मंदिर नहीं दिखाई दे रहा है हालांकि इसके बावजूद भी ठंड में प्रभु का आशीर्वाद लेंगे.भक्तों की संख्या में नहीं आयी कमीजबरदस्त ठंड और कोहरा होने के बाद भी भक्तों की संख्या में कमी नहीं आयी है. नये साल पर राम नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ा था. अभी भी बड़ी संख्या में भक्त राम लाला के दर्शन करने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में पारा और गिरने और ठंड और बढ़ने का अनुमान है.FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 11:07 IST