कोहरे के चलते यमुना एक्‍सप्रेसवे पर हादसे रोकने के लिए पहली बार उठाया गया यह कदम, आप भी जानें

admin

कोहरे के चलते यमुना एक्‍सप्रेसवे पर हादसे रोकने के लिए पहली बार उठाया गया यह कदम, आप भी जानें



नई दिल्‍ली. अगर आप यमुना एक्‍सप्रेसवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्‍वपूर्ण हो सकती है. कोहरे की वजह से यहां हादसों को को कम करने के लिए यातायात पुलिस और यमुना एक्‍सप्रेसवे प्रशासन ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है, जिससे कोहरे की वजह से होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके. यह व्‍यवस्था तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है.

यातायात पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्रशासन द्वारा लागू की गयी नई व्‍यवस्‍था के अनुसार एक्सप्रेसवे पर रोजाना शाम से लेकर सुबह कोहरा खत्म होने तक ट्रैक्टर ट्राली के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकने लिए पहली बार ऐसा किया गया है. यह प्रतिबंध पूरी तरह से कोहरे खत्म होने तक लागू रहेगा. हालांकि दूसरी ओर एक्सप्रेसवे पर तय समय पर ट्रैक्टर के परिचालन रोकने से किसानों में भारी रोष है. एक्सप्रेस वे के तीनों टोल प्लाजा पर शाम 5 बजे के करीब पहुंची ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, डबल डेकर बस रेलिंग तोड़कर गिरी, 1 की मौत, दर्जनों घायल

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 45 एकड़ जमीन अटैच 

दिल्‍ली में 1 से 15 जनवरी तक स्‍कूल बंद, 9वीं से 12वीं तक ये रहेगी व्‍यवस्‍था

EXCLUSIVE: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अब नहीं होंगे शामिल

कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच सीएम केजरीवाल ने की बैठक, कहा- 8000 बेड्स हैं खाली, 380 एंबुलेंस तैयार

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

RRB Group D result 2022: 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 1,03,769 पदों पर भर्तियां, रिजल्ट जारी

चीन में बढ़ते कोरोना मामलों पर IMA ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील

दिल्ली: निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल होगी खत्म, 20 जनवरी को आएगा फर्स्ट मेरिट लिस्ट

गाजियाबाद में दिल्‍ली की तरह कैटल कॉलोनी विकसित करने की तैयारी

Corona Update: गुरुवार को दिल्ली में कोरना वायरस के 10 मामले आए सामने, 1 संक्रमित की हुई मौत

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

घना कोहरा पड़ रहा है. (फाइल फोटो)

गति सीमा कम की गयी

यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने, अपनी लेन में चलने और गति सीमा का पालन करने जैसी घोषणाएं की जा रही हैं. सर्दियों में कोहरे के कारण हादसों की रोकथाम के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे किया गया है. वहीं, भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किमी. प्रतिघंटे कर दी गई है.

चालकों के लिए रात में चाय की व्‍यवस्‍थाजेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जेके शर्मा के अनुसार जेपी इंफ्राटेक द्वारा हादसों को रोकने के लिए स्‍पीड कम किए जाने की लगातार घोषणा कराई जा रही है. साइन बोर्ड आदि लगाए गए हैं. वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पंफ्लेट बांटे जा रहे हैं. चालकों के लिए रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक शिविर लगाकर निःशुल्क चाय की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही जिन वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं, उन पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट पर भी एलईडी बोर्ड के जरिये गति सीमा कम रखने और कोहरे की जानकारी दी जा रही है. कई हादसों की वजह से ट्रैक्‍टर ट्रालियां बनती थीं, इसलिए शाम से लेकर सुबह तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident, Fog, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 17:06 IST



Source link