कोहरे और प्रदूषण ने अलीगढ़ को किया बेहाल, जानें क्या है कारण

admin

comscore_image

अलीगढ़: में आज सुबह से घने कोहरे ने शहर को अपनी चादर में लपेट रखा है. इस कोहरे के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इससे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.शहर के निवासी नबी हसन ने बताया . स्मॉग की वजह से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. दिल्ली की स्थिति और भी खराब है, जहां प्रदूषण का स्तर 500 से भी पार हो गया है. दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को सांस लेने में गंभीर समस्या हो रही है.विशेषज्ञों की रायअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ज्योग्राफी विभाग की प्रोफेसर सलेहा जमाल ने बताया . इस समय एक्यूआई लेवल बहुत अधिक है. उन्होंने बताया . सर्दियों में तापमान कम होने के कारण हवा की गति कम हो जाती है, जिससे प्रदूषक तत्व वायुमंडल में जमा हो जाते हैं और प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. प्रोफेसर सलेहा जमाल ने बताया . प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और बच्चों पर होता है. छोटे कणों के कारण श्वसन तंत्र प्रभावित होता है और अस्थमा जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं.प्रदूषण से बचने के लिए कुछ उपायप्रोफेसर सलेहा जमाल ने बताया . प्रदूषण से बचने के लिए कुछ उपाय .ए जा सकते हैं जैसे . एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना, मास्क पहनना और घर के आसपास पानी का छिड़काव करना. अलीगढ़ में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों के जीवन को प्रभावित .या है। सरकार और लोगों को मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठाने होंगे।FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 16:48 IST

Source link